
*श्री गुप्त नवरात्रि पर शुरू हुई श्रीमद् देवी भागवत कथा महापुराण*
खण्डवा//वत्सला बिहार स्थित माँ शारदा माता मंदिर प्रांगण में श्रीमद् देवी भागवत कथा के प्रथम दिवस महात्तम् प्रसंग सुनाते हुए पंडित श्री राकेश जी तिवारी के द्वारा बताया कि देवी भागवत श्रवण से बिछुडा हुआ परिजन परिवार भी वापस घर लौट आ आता है, वन्धाया काक वन्धया मृतवत्सा स्त्री दीर्घायु संतान प्राप्त करते हैं, जो अकाल मृत्यु को प्राप्त हुए लोगों की आत्मा को मुक्ति मिलती है भगवान श्री कृष्ण के पिता वासुदेव जी ने इस श्रीमद् देवी भागवत कथा का श्रवण किया था इस लिए वासुदेव जी को दीर्घायु पुत्र भगवान श्री कृष्ण प्राप्त हुए अन्य प्रसंग बताते हुए बताया सुख, सौभाग्य, ईश्वरीय आनंद, भक्ति, मुक्ति, प्रधान करने वाली देवी भागवत कथा का माहात्म्य प्रथम दिवस सुनाया गया, यह जानकारी देते हुए गायत्री परिजन श्री देवा भावसार ने बताया कि कल दूसरे दिन की कथा में मधु कैटभ वध के प्रसंग का सुंदर वर्णन देवी भागवत कथा में किया जायेगा। श्रीमद् देवी भागवत कथा में गायत्री परिवार महाकाल मंडल के परिजन एवं मातृशक्ति गायत्री महिला मंडल एवं अन्य महिला मंडल बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। बसंत पंचमी की शुभ बेला में मां शारदा देवी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा।












