ताज़ा ख़बरें

खंडवा पुलिस द्वारा सीएम राइस स्कूल छैगाँवमाखन व बस स्टैन्ड पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात के प्रति बच्चों एवं आमजन को किया गया जागरूक

खास खबर

खंडवा पुलिस द्वारा सीएम राइस स्कूल छैगाँवमाखन व बस स्टैन्ड पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात के प्रति बच्चों एवं आमजन को किया गया जागरूक
खंडवा, 19 जनवरी 2026
पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन में दिनांक 19.01.2025 को जिले में 01 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक चलाये जा रहे यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अनिल कुमार राय मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक देवेंद्र सिंह परिहार, सूबेदार धर्मेन्द्रसिंह गौर एवं छैगांव माखन थाने की टीम द्वारा सीएम राईज स्कूल में 250 बच्चे एवं बस स्टेण्ड पर 150 आम नागरिको को नुक्कड नाटक के माध्यम से यातायात के नियमो के बारे में बताया जिसके अन्तर्गत दो-पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट, चारपहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट पहनने की सलाह दी गई, सड़क दुर्घटना से घायल व्यक्ति को समय पर अस्पताल पहुंचाने की महत्वता समझाते हुए राहवीर योजना की जानकारी दी गई, शहर में इन्दिरा चौक, बस स्टेण्ड पर 20-25 ट्रेक्टर ट्राली के पीछे स्टाफ द्वारा निर्धारित मानको के अनुरुप रिफ्लेक्टिव रेडियम लगवाये गये इन रेडियम पट्टियों से रात के समय वाहनों की दृश्यता बढ़ेगी और दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी।
जागरूकता के साथ-साथ यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह परिहार, सूबेदार धर्मेन्द्र गौर, सउनि विश्वास वानखेडे, सउनि रामेश्वर कंसाना, सउनि गजेंद्र सिंह पवार और यातायात टीम के द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वाले 60 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई और ₹40800 का जुर्माना वसूला गया, जिसमें बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, ओवरस्पीडिंग और अन्य धाराओं में चालान शामिल थे। सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में समझाया गया। इस प्रकार अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाही करके आम जनता में सड़क सुरक्षा और जीवन रक्षा का संदेश भी दिया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!