
थाना पिपलोद द्वारा नाबालिग बालिका के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी पिता को 12 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
खंडवा, 18 जनवरी 2026
दिनांक 17.12.25 को फरियादीया/पीडिता ने आरोपी हरेराम पित्ता कन्हैयालाल जातिः गवली निवासी ग्राम मोरथड के विरूद्ध बलात्कार करने की रिपोर्ट पर से थाना पिपलोद पर अपराध क्र. 27/26 घारा 64(2)(1),64(2)(j),64(2) (m),65(1), 351(3) बीएनएस एवं 5 (N)/6 पाक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की सूचना पर डीएसपी मुख्यालय तथा थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा तत्काल प्रकरण में कार्यवाही की गयी।
पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के द्वारा नाबालिग पीडिता के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी पिता की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री महेंद्र तारनेकर व डीएसपी मुख्यालय श्री अनिल सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिपलोद निरी. सुरेन्द्रनाथ पाण्डेय के नेतृत्व में थाना पिपलोद के अपराध क्रमांक 27/26 घारा 64(2)(1),64(2)(j),64(2)(m),65(1), 351(3) बीएनएस एवं 5(N)/6 पाक्सो एक्ट के आरोपी हरेराम पिता कन्हैयालाल जाति गवली उम्र 43 साल निवासी ग्राम मोरघड थाना पिपलोद को दिनांक 17.01.26 को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को दिनांक 18.01.26 को न्यायालय खंडवा पेश किया गया। जहाँ से आरोपी को खंडवा जेल भेजा गया।













