ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

नीलेश का विस्फोटक शतक, मनवीर की तूफानी पारी और आयुष का कहर; R9 एकेडमी ने पावर हिटर को 203 रनों से रौंदा

 

रिपोर्टर= भव्य जैन

इंदौर।

इंदौर महापौर ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट में आज क्रिकेट प्रेमियों को एक ऐतिहासिक और एकतरफा मुकाबला देखने को मिला, जहां R9 क्रिकेट एकेडमी ने पावर हिटर टीम को 203 रनों के विशाल अंतर से करारी शिकस्त दी।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी R9 क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 20 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 234 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। इस विस्फोटक बल्लेबाजी का केंद्र रहे नीलेश जाधव, जिन्होंने मात्र 40 गेंदों में तूफानी शतक (100 रन) जड़ते हुए टूर्नामेंट का सबसे तेज शतक लगाकर नया इतिहास रच दिया।

उनका बखूबी साथ निभाया मनवीर सिंह ने, जिन्होंने सिर्फ 25 गेंदों में 63 रनों की आतिशी पारी खेलते हुए दर्शकों को रोमांच से भर दिया। मैदान पर चौकों-छक्कों की बरसात से विपक्षी गेंदबाज पूरी तरह बेबस नजर आए।

235 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पावर हिटर की टीम R9 एकेडमी की घातक गेंदबाजी के सामने पूरी तरह ढह गई और पूरी टीम महज 31 रनों पर सिमट गई। गेंदबाजी में आयुष वर्मा ने कहर बरपाते हुए सिर्फ 1 रन देकर 5 विकेट चटकाए और मैच के हीरो बनकर उभरे। वहीं राज चौहान ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए।

इस शानदार जीत के साथ R9 क्रिकेट एकेडमी ने टूर्नामेंट में अपनी मजबूत दावेदारी पेश करते हुए यह साबित कर दिया कि टीम संतुलन, आक्रामकता और अनुशासन—तीनों में अव्वल है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!