
बड़हलगंज थाना क्षेत्र के खड़ेसरी मानव शिक्षा सेवा संस्था प्रांगण में प्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता एवं उत्तर प्रदेश विश्व हिन्दू रक्षा परिषद के अध्यक्ष शिखर के नेतृत्व में साईं बाबा धाम का स्थापना दिवस मनाया गया इसी के साथ साथ श्री खाटूश्यामजी, नीम करोली बाबा, जगत जननी जगदम्बा, मन्दिर का शिलान्यास किया गया। मानव सेवा संस्था के संस्थापक पूनम गुप्ता ने बताया कि आने वाले दिनों इसे खड़ेसरी धाम के नाम से चर्चित होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम संचालक अभिषेक राय रहे। राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि हमें यहां आकर बहुत खुशी हो रही है क्योंकि जिस तरह से धर्म की रक्षा की बात पूरे देश में चल रही है उस तरह से मानव सेवा संस्था के प्रांगण खड़ेसरी अब खड़ेसरी धाम के नाम से जाना जाएगा लोगों को दर्शन करने के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ेगा। कार्यक्रम में भजन कीर्तन के साथ साथ भगवान भोलेनाथ, राधे कृष्णा, बजरंगबली हनुमान जी की झांकी के साथ साथ शिव तांडव भी देख कर दर्शकों का मन मोह लिया, काली माता और भोलेनाथ का रौद्र रुप एक साथ देखा गया, सती मोह का मंचन भोलेनाथ देखने को मिला। कार्यक्रम में भंडारे का भी आयोजन किया गया। प्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता ने कहा कि यह सब जनता के सहयोग से किया जा रहा है। लोगों का नाम आशीर्वाद अगर मिलता रहा तो मैं खड़ेसरी को खड़ेसरी धाम बना दूंगा। इस अवसर पर हजारों कार्यकर्ता देवरिया, आजमगढ़ एवं गोरखपुर जनपद से उपस्थित रहे।













