ताज़ा ख़बरें

*स्वच्छ आनंद उत्सव के अंतर्गत वृद्ध आश्रम में योग, स्वच्छता पाठशाला एवं सामाजिक सहभागिता का आयोजन*

खास खबर

*स्वच्छ आनंद उत्सव के अंतर्गत वृद्ध आश्रम में योग, स्वच्छता पाठशाला एवं सामाजिक सहभागिता का आयोजन*
खंडवा नगर निगम द्वारा आनंद उत्सव का आयोजन दिनांक 15 जनवरी से 24 जनवरी 2026 तक किया जा रहा है। इस श्रृंखला के अंतर्गत विभिन्न आयु वर्गों और सामाजिक समूहों को जोड़ते हुए स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं आनंद से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

उत्सव के प्रथम दिन 15 जनवरी को सीएम राइज स्कूल, आनंद नगर में कक्षा 6वीं, 7वीं एवं 8वीं के विद्यार्थियों के मध्य कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिससे विद्यार्थियों में खेल भावना, अनुशासन और टीम वर्क को प्रोत्साहन मिला।
इसी क्रम में आज श्री दादाजी वृद्ध आश्रम में आनंद उत्सव के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

वृद्ध आश्रम में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत योग सत्र से हुई, जिसमें वरिष्ठजनों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। इसके पश्चात स्वच्छता की पाठशाला का आयोजन किया गया, जिसमें DTDC (डोर टू डोर कलेक्शन) गेम के माध्यम से कचरे के पृथक्करण—गीला एवं सूखा कचरा—की सरल एवं व्यवहारिक जानकारी दी गई। इस नवाचारी गतिविधि के माध्यम से वरिष्ठजनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया।

कार्यक्रम के दौरान आनंद उत्सव की भावना को साकार करते हुए सभी उपस्थित वरिष्ठजनों को तिल के लड्डू खिलाए गए। साथ ही, स्वच्छता के संदेश के साथ स्वच्छता की पतंग भी उड़ाई गई, जिससे कार्यक्रम में उत्साह, आनंद और सहभागिता का वातावरण बना रहा। इस पहल का उद्देश्य स्वच्छता को केवल अभियान न मानकर जीवनशैली का हिस्सा बनाना रहा।

कार्यक्रम में श्री भुवन श्रिमाली एवं श्री अश्विनी वर्मा सहित शहर के सम्माननीय वरिष्ठजनों की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी उपस्थितजनों ने नगर निगम की इस पहल की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की आवश्यकता पर बल दिया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!