
यातायात पुलिस द्वारा सूरजकुंड बस स्टैन्ड पर बस चालकों, ऑटो चालकों एवं ई-रिक्शा चालकों का कराया नेत्र परीक्षण
यातायात पुलिस ने 03 दिनों में 478 वाहन चालकों का कराया निःशुल्क नेत्र परीक्षण
खंडवा, 16 जनवरी 2026
पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशानुसार दिनांक 16.01.2026 को यातायात पुलिस ने “सड़क सुरक्षा और जीवन रक्षा” को ध्यान में रखते हुए, जिले में 01 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक चल रहे यातायात जागरुकता अभियान के अंतर्गत सूरजकुंड बस स्टैंड पर नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेन्द्र तारणेकर, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अनिल कुमार राय, थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक देवेंद्र सिंह परिहार, सहायक सब-इंस्पेक्टर विश्वास वानखेडे, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आनंद कुमार ओंकार, सहायक प्रहलाद तिरोले और चिकित्सा दल ने भाग लिया। स्कूल बसों, ऑटो ई-रिक्शा और सार्वजनिक परिवहन बसों के दिनांक 14.01.26 को कुल 110 वाहन चालको के नेत्र परीक्षण करवाया गया। दिनांक 15.01.26 को न्यू बस स्टैंड नेत्र परीक्षण में 168 वाहन चालक एवं 16.01.26 को सूरजकुंड बस स्टेण्ड पर 200 वाहन चालकों की आंखो की जांच की गई। अब तक कुल 478 चालको की आंखो की जांच की जा चुकी है आंखों की जांच में 25 ड्राइवरों में मामूली दृष्टि दोष पाए गए, जिन्हें चश्मा लगवाने की सलाह दी गई और मोतियाबिंद से पीड़ित एक ड्राइवर को मुफ्त इलाज के लिए जिला अस्पताल जाने की सलाह दी गई, यातायात पुलिस का प्रयास है कि वाहन चालक सुरक्षित दृष्टि से वाहन चलाएं ताकि उनकी प्रतिक्रिया क्षमता बेहतर हो और सड़क दुर्घटनाओं की संभावना कम हो जाए।
जागरूकता के साथ-साथ यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह परिहार, सूबेदार नितिन निंगवाल, सूबेदार धर्मेन्द्र गौर, सहायक उप-निरीक्षक विश्वास वानखेड़े, सहायक उप-निरीक्षक रामेश्वर कंसाना, सहायक उप-निरीक्षक गजेंद्र सिंह पवार और यातायात टीम ने यातायात नियमों का पालन न करने वाले 81 वाहन चालकों के विरुद्ध चालान किया गया और ₹45,300 का जुर्माना वसूला गया, जिसमें हेलमेट, सीट बेल्ट, ओवरस्पीडिंग और अन्य धाराओं के लिए चालान शामिल थे। सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में समझाया गया। इस प्रकार अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाही करके समाज में सड़क सुरक्षा और जीवन रक्षा का संदेश भी दिया गया।











