ताज़ा ख़बरें

खंडवा पुलिस की प्रभावी कार्यवाही से अपराध नियंत्रण एवं शांति सुदृढ़

खास खबर

खंडवा पुलिस की प्रभावी कार्यवाही से अपराध नियंत्रण एवं शांति सुदृढ़
खंडवा, 12 जनवरी 2026
दिनांक 01 जनवरी से 31 दिसंबर 2025 की अवधि में श्री मनोज कुमार राय, पुलिस अधीक्षक जिला खंडवा के मार्गदर्शन तथा श्री राजेश रघुवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं श्री महेन्द्र तारनेकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) के नेतृत्व में जिला पुलिस खंडवा द्वारा अपराध नियंत्रण, शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा आमजन में सुरक्षा की भावना सुदृढ़ करने हेतु प्रभावी एवं सुनियोजित कार्यवाही की गई।
अपराध की पूर्व रोकथाम एवं असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण के उद्देश्य से जिला पुलिस द्वारा प्रतिबंधात्मक धाराओं के अंतर्गत व्यापक कार्यवाही की गई। धारा 129 बी.एन.एस.एस. के अंतर्गत 865 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही कर आदतन अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया गया। इसी प्रकार संभावित विवाद, मारपीट एवं कानून-व्यवस्था भंग होने की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए धारा 126, 135 बी.एन.एस.एस. के तहत 8,911 व्यक्तियों को बाउण्ड ओवर किया गया, जिससे समय रहते शांति व्यवस्था सुनिश्चित की जा सकी।
अपराध की तात्कालिक रोकथाम हेतु धारा 170 बी.एन.एस.एस. के अंतर्गत 2,155 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई, जिससे अपराध घटित होने से पूर्व ही प्रभावी नियंत्रण स्थापित हुआ। भूमि एवं संपत्ति विवादों को गंभीर रूप लेने से रोकने हेतु धारा 164 बी.एन.एस.एस. के अंतर्गत 26 प्रकरणों में कार्यवाही की गई। इसके अतिरिक्त कानून-व्यवस्था को प्रभावित करने वाले तत्वों के विरुद्ध धारा 141 बी.एन.एस.एस. के तहत वाउण्ड ओवर का उल्लंघन करने वाले 92 व्यक्तियों पर कार्यवाही करते हुए उन्हे जेल भेजा गया या आरोपितों से बाउण्ड ओवर की राशि जमा कराई गयी। जिले में कानून-व्यवस्था को प्रभावित करने वाले आदतन अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से जिला पुलिस द्वारा 30 आदतन अपराधियों का जिला बदर प्रकरण एवं गंभीर एवं संगठित अपराधियों के विरुद्ध NSA के अंतर्गत 4 प्रकरणों में ‍जिला दण्डाधिकारी कार्यालय प्रतिवेदन प्रस्तुत कर निरोधात्मक कार्यवाही कराकर कड़ा संदेश दिया गया।
उक्त प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों का प्रत्यक्ष प्रभाव संपत्ति संबंधी अपराधों की स्थिति पर भी देखने को मिला है। वर्ष 2024 की तुलना में वर्ष 2025 में कुल संपत्ति संबंधी अपराधों के पतारसी प्रतिशत में 45% से बढ़कर 51% तक सुधार हुआ है, वहीं बरामदगी प्रतिशत 61% से बढ़कर 62% तक पहुँचा है, जो विवेचना की गुणवत्ता एवं पुलिस की सतर्कता को दर्शाता है।
अपराध-वार विश्लेषण में डकैती एवं झपटमारी जैसे गंभीर अपराधों में वर्ष 2025 के दौरान कोई प्रकरण दर्ज नहीं होना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि रही। गृहभेदन के मामलों में पतारसी प्रतिशत 44% से बढ़कर 48% हुआ, जबकि दो पहिया वाहन चोरी में खुलासा प्रतिशत 28% से बढ़कर 35% तथा बरामदगी प्रतिशत 41% से बढ़कर 46% दर्ज किया गया। पशु चोरी के मामलों में भी वर्ष 2025 के दौरान उच्च बरामदगी प्रतिशत बनाए रखा गया।
समग्र रूप से जिला पुलिस खंडवा द्वारा अपराध के बाद की कार्रवाई के साथ-साथ अपराध होने से पहले की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही ने जिले में शांति, कानून-व्यवस्था एवं सामाजिक सौहार्द बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जिला पुलिस आम नागरिकों की सुरक्षा एवं संपत्ति की रक्षा के लिए भविष्य में भी इसी प्रकार सतत, सख्त एवं प्रभावी कार्यवाही जारी रखेगी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!