ताज़ा ख़बरें

उड़ान परिवार ग्रुप द्वारा दो दिवसीय ग्रेंड एग्जिबिशन प्रदर्शनी का आयोजन 3व4 जनवरी को आनंद परिसर में।

घरेलू सामग्री के स्टालों के साथ कई कार्यक्रम आयोजित होंगे।

**एडीटर/संपादक:-तनीश गुप्ता**✍️               **************************

उड़ान परिवार ग्रुप द्वारा दो दिवसीय ग्रेंड एग्जिबिशन प्रदर्शनी का आयोजन 3व4 जनवरी को आनंद परिसर में।

घरेलू सामग्री के स्टालों के साथ कई कार्यक्रम आयोजित होंगे।

मुख्य आकर्षण ईमानदार नागरिक सम्मान एवं विरासत पहनावा प्रतियोगिता।

खंडवा। महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य को लेकर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी उड़ान परिवार द्वारा 2 दिवसीय ग्रैंड एग्जिबिशन प्रर्दशनी आनंद परिसर आनंद नगर मे 3 और 4 जनवरी को आयोजित होने जा रही है। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया की उड़ान परिवार द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में घर गृहस्थी में लगने वाली सभी सामग्रिया एक ही स्थान पर महिलाओं द्वारा लगाए जाने वाले स्टॉल पर उपलब्ध होंगी, इस प्रदर्शनी में मुख्य आकर्षण खंडवा मे पहली बार 3 जनवरी को 12 बजे ईमानदार नागरिकों का गौरवपूर्ण सम्मान कार्यक्रम भी आयोजित होगा, बंफर ड्रा व महा तम्बोला का आयोजन भी
होगा। 4 जनवरी को दोपहर 2 बजे से विद्याकुंज इंटरनेशल स्कूल के द्वारा नन्हे मुन्ने बच्चों की निशुल्क फेंसी ड्रेस व आर्ट एंड क्राफ्ट का आयोजन भी रखा गया है। 4 जनवरी शाम 5:00 बजे भारतीय संस्कृति पर आधारित विरासत पहनावा शो प्रतियोगिता इस प्रदर्शनी मे आकर्षण का केंद्र रहेगी। आयोजित प्रदर्शनी में खंडवा के साथ ही आगरा, भुसावल, बुरहानपुर, जलगांव व सनावद के साथ 70 से अधिक स्टॉल धारक इस प्रदर्शनी का हिस्सा बनेंगे, इसके अलावा फ़ूड जोन, गेम जोन, पचपन मे बचपन के खेल मुख्य आकर्षण रहेंगे। आयोजित प्रदर्शनी कार्यक्रम की मुख्य सूत्रधार रीना महेश्वरी,मनीषा गांधी,शालिनी अग्रवाल, स्वाति तिवारी,माया मेहता और रचना तिवारी ने सभी मातृशक्ति से इस आयोजित दो दिवसीय प्रदर्शनी में शामील होने का अनुरोध किया हें।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!