बेतुलमध्यप्रदेश

थाना भैंसदेही पुलिस की बड़ी सफलता: 6 घंटे में अंधे कत्ल का खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार

6 घंटे में अंधे कत्ल का खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार

थाना भैंसदेही पुलिस की बड़ी सफलता: 6 घंटे में अंधे कत्ल का खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार

बैतूल । बैतूल जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस की तत्परता एक बार फिर सामने आई है। पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री वीरेंद्र जैन के निर्देशों के पालन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी भैंसदेही श्री भूपेन्द्र सिंह मौर्य के मार्गदर्शन में थाना भैंसदेही पुलिस ने मात्र 6 घंटे के भीतर एक अंधे कत्ल का सफल खुलासा करते हुए हत्या के चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है।

घटना दिनांक 16 दिसंबर 2025 की है, जब ग्राम घुघरी में एक युवक की हत्या की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई। इस संबंध में मृतक के पिता ललसू पिता नाहलू उईके, उम्र 55 वर्ष, निवासी ग्राम घुघरी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उनके पुत्र राजू उईके, उम्र 30 वर्ष, की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या कर दी गई है। रिपोर्ट के आधार पर थाना भैंसदेही में अपराध क्रमांक 460/25, धारा 103(1) बीएनएस के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।

विवेचना के दौरान पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों, मुखबिर सूचना और सघन पूछताछ के आधार पर मामले की परतें खोलीं। जांच में सामने आया कि मृतक की पूर्व पत्नी पूनम उईके ने अपने साथियों के साथ मिलकर राजू उईके की हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम दिलवाया। तत्पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों में पूनम उईके के अलावा सोहेल पिता अब्दुल सलीम, शेख जशीम पिता शेख नजीर एवं शेख फेजान पिता शेख नदीम, तीनों निवासी बडनेरा, जिला अमरावती (महाराष्ट्र) शामिल हैं। मृतक का पोस्टमार्टम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैंसदेही में कराया गया तथा सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक राजेश सातनकर, उप निरीक्षक आशीष कुमरे, रामप्रकाश कीर, प्रीति पाटिल, हेड कांस्टेबल परसराम, छोटेलाल, पंजाबरात परते, संतोष सहित अन्य पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका रही।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!