Seoni newsछपारासिवनी

सिवनी पहुंचा दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग दर्शन करने वालों की लगी भीड़


बिहार के चंपारण में होगा स्थापित
शिवलिंग तमिलनाडु के महाबलीपुरम जिले से बिहार के चंपारण जिले स्थित निर्माणाधीन विराट रामायण मंदिर में लाया जा रहा है। इसके लिए 106 चक्का वाले विशेष ट्रक का इस्तेमाल किया गया और मार्ग में सड़कों व पुलों को विशेष रूप से मजबूत किया गया है।
दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग सिवनी पहुंचा इस विशालकाय शिवलिंग को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ पहुंची। विशेष जानकारी के मुताबिक, ये शिवलिंग 2 लाख 10 हजार किलो वजनी है और एक ही पत्थर से बनाया गया है। इसकी ऊंचाई 33 फीट है, यानी लगभग तीन मंजिला इमारत के बराबर। साथ ही, इस विशालकाय शिवलिंग में 1008 छोटे शिवलिंग भी बनाए गए हैं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!