ताज़ा ख़बरें

खंडवा में एसआईआर सर्वे के दौरान विवाद ओटीपी देने की बात पर विवाद नोडल अधिकारी ने बोएलओ को उठाकर पटक देने की धमकी दी

खास खबर

खंडवा में एसआईआर सर्वे के दौरान विवाद
ओटीपी देने की बात पर विवाद नोडल अधिकारी ने बोएलओ को उठाकर पटक देने की धमकी दी
रामनगर में जमकर हुआ विवाद वीडियो वायरल, विवादित निगमकर्मी की एसडीएम से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की
#खंडवा। शहर के राम नगर में (एसआईआर) विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम सर्वे के दौरान रामनगर में विवाद का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि नगर निगम के कर्मचारी
बतौर नोडल अधिकारी अंकित पंवार ने महिला बीएलओ सुनंदा पाटिल से दुर्व्यवहार किया, फिर बीएलओ के सहयोगी से कहा कि तुझे उठाकर पटक दूंगा। पूरा विवाद ओटीपी देने को लेकर था। बातचीत के दौरान ही नोडल ने गालियां देना शुरू कर दी।
विवाद के दौरान श्रीमती पाटिल सहित उनके सहयोगी दोनों टीचर ने अंकित को भी खरी-खोटी सुनाई दी। लेकिन इस दौरान अंकित अफसरशाही से बाज नहीं आ रहा था। तभी बीएलओ की टीम ने पूरे मामले को लेकर खंडवा एसडीएम से शिकायत की।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!