8 दिसंबर को प्रत्येक गांव में ग्रामसभा, और शहरो में वार्ड सभा आयोजित होगी
—
खण्डवा//भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत इन दिनों बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर रहे है। इस कार्य के लिए अंतिम तिथि 11 दिसंबर 2025 निर्धारित है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश के निर्देश पर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी मतदाताओं को देने के उद्देश्य से 8 दिसंबर को “विशेष ग्राम सभा” और “विशेष वार्ड सभा” का आयोजन किया जाना है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषव गुप्ता ने जिले के सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि 8 दिसंबर को सुबह 11 बजे से अपने क्षेत्र के प्रत्येक गांव में विशेष ग्राम सभा का आयोजन करवाएं। उन्होंने सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को अपने अपने नगरीय निकाय के प्रत्येक वार्ड में 8 दिसंबर को सुबह 11 बजे से विशेष वार्ड सभा का आयोजन करने के निर्देश भी दिए हैं।












