
खंडवा पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न स्कूलों मे विशेष जागरूकता अभियान
“मुस्कान जन जागरूकता अभियान” कार्यक्रम का किया गया आयोजन

खंडवा, 07 नवंबर 2025
दिनांक 07.11.2025 को पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे दिनांक 01.11.2025 से 30.11.2025 तक नाबालिग बालिकाओं पर घटित अपराध की रोकथाम के लिए मुस्कान जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिले के पुलिस अधीक्षक श्री मनोज राय द्वारा होली स्प्रिट स्कूल के कक्षा 06 से 12वीं तक के बालक एवं बालिकाओं के साथ जनसंवाद किया, बढ़ते अपराध से बचाव और सजग रहने की जानकारी दी। गुड टच बेड टच, महिला अपराध, नशीले पदार्थों सेवन साइबर अपराध जिसमें अश्लील चित्रण वीडियो फोटो के द्वारा ब्लैकमेलिंग एवं उनसे होने वाले दुष्परिणाम, बाल विवाह, बाल अपराध, बाल/बंधवा मजदूर, 1090 महिला अपराध, 1930 साइबर अपराध, 1098 चाईल्ड हेल्प लाईन, डायल 112, दहेज प्रताड़ना पास्को एक्ट, भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत बालक बालिकाओं के क्रिया कलापों, पुलिस हेल्पलाइन नंबर के बारे में बताया, सोशल मीडिया का उपयोग सावधानी पूर्वक करने के लिए बताया अपराधियों द्वारा आज के समय में लालच, प्रलोभन देकर ले जाने पर घटित होने वाले अपराधों के बारे में बताया। साथ ही महिला थाना प्रभारी निरीक्षक सुलोचना गहलोद द्वारा बच्चों को पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी बच्चों की सुरक्षा से संबंधित मूवी, वीडियो क्लिपिंग दिखा कर सावधान रहने की समझाइए दी।
पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेंद्र तारणेकर, SDM श्री बजरंग बहादुर, तहसीलदार श्री महेश सोलंकी, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अशोक सिंह चौहान, महिला थाना प्रभारी निरीक्षक सुलोचना गेहलोत उनकी टीम के साथ, होली स्प्रिट स्कूल की प्रिंसिपल, थाना कोतवाली का स्टाफ कुल संख्या करीबन 600 से 700 छात्र, छात्राएं उपस्थित रहे|
इसी क्रम मे दिनांक 07.11.2025 को जिले के समस्त थानों मे मुस्कान जन जागरूकता अभियान को लेकर अलग अलग थाना क्षेत्र के स्कूलों एवं कालेजों किया गया जागरूक| थाना छैगाँवमाखन क्षेत्र मे हायर सेकेंडरी स्कूल हरसूद में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बच्चे बच्चियों को जागरूक किया गया जिसमें करीब 700 से 800 छात्र छात्रा सम्मिलित हुए| थाना मोघट रोड क्षेत्र मे सेंट जोन्स स्कूल में छात्र छात्राओं नौवीं से 12वीं के छात्र-छात्राओं के साथ सेमिनार लिया गया एवं बच्चों को साइबर अपराध के संबंध में जागरूक किया गया, जिसमें लगभग 500 छात्र छात्राये उपस्थित रहे। थाना मूँदी के संदीपनी हायर सेकेण्डरी स्कूल मुंदी व ग्राम केन्यूद के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 5 से 8 तक के छात्र-छात्राओं एवं बच्चों को साइबर अपराध के संबंध में जागरूक किया गया| चौकी रामनगर के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल जसवाड़ी में मुस्कान अभियान के तहत बालक एवं बालिकाओं से चर्चा की, उनको जागरूक रहने, सोशल मीडिया का उपयोग न करने, उपयोग करने का तरीका बता कर गुड टच बेस्ट टच के बारे में चर्चा की गई बालक बालिका एवं स्कूल स्टाफ मौजूद रहा| थाना खालवा अंतर्गत कस्बा खालवा में एमजीएम स्कूल कक्षा आठवीं से 12वीं तक के बालक बालिकाओं को गुड टच बेड टच साइबर अपराध बाल विवाह के संबंध में जागरूक किया गया| थाना हरसूद के शासकीय महाविद्यालय हरसूद में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बच्चे बच्चियों को जागरूक किया गया जिसमें, महाविद्यालय के प्राचार्य स्टाफ सहित करीब 200 से 250 छात्र छात्रा सम्मिलित हुए| थाना नर्मदानगर के पामाखेडी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ऑपरेशन मुस्कान के तहत विद्यार्थियों को जागरूक किया गया| थाना किल्लौद के सनराइज स्कूल में मुस्कान अभियान के तहत बालिकाओं को जागरूक किया गया| थाना धनगाँव के किट्स केयर प्रायवेट स्कुल के शिक्षको सहित कक्षा 5 से 8 तक के छात्र एवं छात्रायों को थाना विजिट कराया जाकर पुलिस थाने क्या की कार्य प्रणाली से अवगत कराया गया तथा आपरेशन मुस्कान के अर्न्तगत गुड टच-बेड टच चाईल्ड हेल्प के संबंध मे जागरूक किया गया| चौकी पुनासा क्षेत्र मे संत अगस्टिन हायर सेकेण्डरी स्कूल पुनासा एवं शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल पुनासा में श्रीमान एसडीओपी श्री मनोहर गवली द्वारा बालक एवं बालिकाओं को गुड टच, बेड टच, महिला अपराध, बाल विवाह बाल अपराध संबंधी जानकारी दी गई| थाना पंधाना अंतर्गत ग्राम खारवा में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरुद में उक्त अभियान के तहत महिला जागुरकता सायबर समंधी अपराध चाइल्ड हेल्प लाइन के बारे में समझाइश दी गई है संख्या 80 से 100 लोग उपस्थित रहे| चौकी रोशनी अंतगत शासकीय में ऑपरेशन मुस्कान के तहत बच्चे बच्चियों को जागरूक किया गया|












