

रिपोर्टर = भव्य जैन
झाबुआ। केशव विद्यापीठ झाबुआ में भारत स्काउट गाइड की ‘‘शिवाजी पैक’’ के कब बालकों एवं ‘‘रानी दुर्गावती फ्लॉक’’ की बुल-बुल द्वारा स्थापना दिवस, झंडा दिवस एवं वंदे मातरम् गीत दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में भारत स्काउट गाइड जिला एसोसिएशन झाबुआ के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश शर्मा, शारदा समूह की सीईओ श्रीमती अम्बिका टवली, विद्यालय की उप-प्राचार्या श्रीमती शची भार्गव, उपाध्यक्ष श्री जयेन्द्र बैरागी तथा जिला सह-सचिव श्री प्रदीप कुमार पंड्या की विशेष उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की शुरुआत शिवाजी पैक के कब बालकों द्वारा विशाल गर्जना कर अतिथियों के स्वागत से हुई। इसके बाद कब मास्टर शुभम राव ने श्री शर्मा को स्कार्फ पहनाकर सम्मानित किया, वहीं फ्लॉक लीडर लविना राठौर ने श्रीमती टवली एवं श्रीमती भार्गव का स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया। तत्पश्चात् श्रीमती अम्बिका टवली द्वारा भारत स्काउट गाइड का झंडा फहराया गया।
अतिथियों ने भारत स्काउट गाइड आंदोलन के संस्थापक लार्ड बेडेन पावेल, छत्रपति शिवाजी महाराज तथा रानी दुर्गावती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कब एवं बुल-बुल द्वारा वंदे मातरम् गीत का पूर्ण सामूहिक गायन किया गया तथा अभिनव गीत प्रस्तुत किए गए। साहसिक गतिविधियों पर आधारित खेल एवं विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
अपने उद्बोधन में श्री ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि स्थापना दिवस भारत स्काउट गाइड आंदोलन की शुरुआत का प्रतीक है। उन्होंने वंदे मातरम् गीत की रचना के इतिहास का उल्लेख करते हुए बताया कि यह गीत 7 नवंबर 1876 को बंकिमचंद्र चटर्जी द्वारा रचा गया था, जिसके 150 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं। उन्होंने गीत के महत्व को समझने की आवश्यकता पर बल दिया।
श्रीमती अम्बिका टवली ने कहा कि स्काउटिंग शिक्षा का पूरक एवं व्यावहारिक कार्यक्रम है, जो न्यूनतम साधनों में उच्च स्तरीय जीवन कौशल प्रदान करता है। यह सेवा, अनुशासन और धार्मिक निष्ठा का अंतर्राष्ट्रीय आंदोलन है, जो 216 देशों में संचालित हो रहा है।
उप-प्राचार्या श्रीमती शची भार्गव ने कहा कि स्काउटिंग का उद्देश्य बच्चों का शारीरिक, मानसिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक विकास कर उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाना है। यह आंदोलन सेवा भावना और नैतिक कार्यों के लिए प्रेरित करता है।
उपाध्यक्ष जयेन्द्र बैरागी ने स्काउटिंग को ‘सुनागरिकता का पाठ’ बताते हुए समाज में अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित करने वाला बताया। उन्होंने एक प्रेरक गीत भी प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का संचालन जिला सह-सचिव एवं स्काउट मास्टर श्री प्रदीप कुमार पांडे ने किया। विद्यालय परिवार की शिक्षिका श्रीमती सुनिता तनपुरे, रिंकी ठाकुर, नरेन्द्रसिंह पंवार, राजा बसोड़ एवं भरत कपिस का विशेष सहयोग रहा।
अंत में कब मास्टर शुभम राव द्वारा सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।












