ताज़ा ख़बरें

2 आरोपियों को जिला बदर किया, 1 आरोपी को बंध पत्र जमा करने के निर्देश

खास खबर

2 आरोपियों को जिला बदर किया, 1 आरोपी को बंध पत्र जमा करने के निर्देश

खण्डवा#कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री ऋषव गुप्ता ने विभिन्न अपराधों में शामिल 2 आरोपियों को जिला बदर करने के आदेश जारी किए हैं। इनमें रविदास पिता दिनेश सावनेर निवासी वार्ड क्रमांक 8 मूंदी तथा उमेश उर्फ चिंटी पिता दिनेश निवासी बंजारा कॉलोनी, संजय नगर खण्डवा को आगामी 1 वर्ष के लिए जिला बदर किया गया है। जारी आदेश अनुसार इस अवधि में ये दोनों आरोपी न केवल खण्डवा जिले की सीमा में बल्कि साथ ही पड़ोसी जिलों बुरहानपुर, खरगोन, देवास, बैतूल, हरदा एवं इंदौर जिलों की सीमा में भी प्रवेश नहीं कर सकेंगे।
इसके अलावा कलेक्टर श्री गुप्ता ने एक अन्य आरोपी सुरेश पिता फूलचंद जायसवाल निवासी दामखेड़ा थाना नर्मदा नगर तहसील पुनासा को 1 लाख रूपये का इस आशय का बंधपत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं, कि वह अगले 1 वर्ष तक किसी भी अपराध में शामिल नहीं होगा। आरोपी सुरेश को थाना नर्मदानगर में अगले 1 वर्ष तक हर माह के पहले और आखिरी सोमवार को अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के आदेश भी दिए गए हैं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!