
फेंके नहीं हमें दे बच्चे रहेंगे सुरक्षित
खंडवा किलकारी शिशु गृह में नए नन्हे मेहमानों का हार्दिक स्वागत
खंडवा। किलकारी शिशु गृह में नए नन्हे मेहमानों का आगमन हुआ है। इन बच्चों को बाल कल्याण समिति (CWC) के सहयोग से आरपीएफ बुरहानपुर एवं खंडवा आरपीएफ द्वारा संस्थान में लाया गया। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि संस्था परिवार ने प्रेम और स्नेह से उनका स्वागत किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विगत कई वर्षों से सेवा प्रकल्प के चलते किलकारी शिशु ग्रह टपाल चाल खंडवा में चल रहा है जहां बच्चो की परवरिश परिवार की तरह होती है। इसके पश्चात कारा के आदेश अनुसार बच्चों को दत्तक दिया जाता है।आपको भी कहीं छोटे बच्चे किसी भी अवस्था में दिखे तो संस्था को सूचित करे। ताकि बच्चे सुरक्षित जीवन जी सके।












