
मंत्री श्री शाह ने पुष्कर में स्थित ब्रह्मा जी के दर्शन कर प्रदेश वासियो की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
खंडवा। प्रदेश के जनजाति कल्याण मंत्री हरसूद विधानसभा क्षेत्र के जनप्रिय विधायक कुंवर विजय शाह ने विगत दिनों अपना जन्मोत्सव धार्मिक एवं सेवा कार्यो सहित सादगी पूर्ण रूप से मनाया। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि जन्मदिन के पश्चात मंत्री विजय शाह दिल्ली से अजमेर के समीप तीर्थ पुष्कर राज पहुंचे। पुष्कर राज में मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री माननीय डॉ. कुंवर विजय शाह ने देश के एकमात्र ब्रह्मा जी के मंदिर में पहुंच कर दर्शन किए और क्षेत्र एवं प्रदेश वासीयो के सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की मंगल की कामना की।











