ताज़ा ख़बरें

*संस्कार स्वच्छता-स्वभाव स्वच्छता से ही तय होगी स्वच्छता में जीत : निगम आयुक्त*

*स्व सहायता समूह की महिलायें चला रही हैं डोर टू डोर कैंपेन*

*संस्कार स्वच्छता-स्वभाव स्वच्छता से ही तय होगी स्वच्छता में जीत : निगम आयुक्त*
*स्व सहायता समूह की महिलायें चला रही हैं डोर टू डोर कैंपेन*
खंडवा, दिनांक 06 नवम्बर 2025 —
आज निगमायुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत ने स्वयं किशोर नगर, रमेश्वर क्षेत्र एवं ब्रिज नगर में पहुँचकर नागरिकों को गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग करने हेतु समझाइश दी। इस दौरान उन्होंने डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहनों के साथ भ्रमण कर व्यवस्था का निरीक्षण भी किया तथा नियमों का पालन न करने वाले नागरिकों पर चालानी कार्रवाई के निर्देश दिए।

निगम द्वारा यह विशेष अभियान महिला स्व-सहायता समूहों (SHG) के माध्यम से संचालित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत महिलाओं की टीमें पूरे नगर के 50 वार्डों में घर-घर जाकर नागरिकों को यह समझाइश दे रही हैं कि वे अपने घर से निकलने वाले गीले एवं सूखे कचरे को अलग-अलग डिब्बों में रखकर निगम की डोर टू डोर गाड़ियों में ही दें।

*अभियान की प्रमुख विशेषताएँ*
• नगर के सभी 50 वार्डों में SHG की महिलाएँ सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं।
• प्रत्येक वार्ड में महिलाएँ नागरिकों को समझाइश देने के साथ-साथ निगरानी एवं रिपोर्टिंग का कार्य भी कर रही हैं।
• नागरिकों को गीला कचरा (रसोई, फल-सब्जी अवशेष आदि) एवं सूखा कचरा (प्लास्टिक, कागज, बोतल आदि) अलग रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
• नियमों का पालन न करने वाले नागरिकों पर जुर्माना (चालानी कार्रवाई) की जा रही है ताकि अभियान प्रभावी बन सके।
• “मेरा शहर, मेरी जिम्मेदारी” के संदेश के साथ नागरिकों को स्वच्छता में सहभागिता के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

*निगमायुक्त का निरीक्षण एवं नागरिक संवाद*
निगमायुक्त श्रीमती प्रियांका राजपूत ने क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान नागरिकों से संवाद करते हुए कहा —
“स्वच्छता केवल नगर निगम का नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। यदि सभी नागरिक गीला-सूखा कचरा अलग करना शुरू कर दें, तो हमारा शहर स्वच्छता रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त कर सकता है।”

उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिए कि गाड़ियों के माध्यम से प्रत्येक वार्ड को समय पर कवर किया जाए एवं नागरिकों को नियमित रूप से समझाइश दी जाए।

*महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव का संदेश*
“यह अभियान महिला सशक्तिकरण एवं स्वच्छता दोनों का उदाहरण है। हमारी नगर की महिलाएँ अब ‘स्वच्छता दूत’ बनकर हर घर तक जिम्मेदारी का संदेश पहुँचा रही हैं। नगर निगम का लक्ष्य केवल साफ-सफाई नहीं, बल्कि आदत में परिवर्तन लाना है।”

*झोनवार चालानी कार्रवाई विवरण*
झोन क्रमांक 06 में कार्रवाई (दिनांक 06/11/2025)
निगमायुक्त के निर्देश पर निम्न नागरिकों पर चालानी कार्रवाई की गई —
1. श्री आशीष — ₹100 (मिक्स कचरा)
2. श्री आशीद — ₹100 (मिक्स कचरा)
3. श्री पवन वासवानी — ₹1000 (गंदगी जुर्माना)
4. शीतल गौरव अग्रवाल — ₹5000 (गंदगी जुर्माना)
कुल राशि : ₹6200
इस कार्रवाई में वार्ड जमादार जय खराले, राधा रावल, लिपिक मोहनलाल गाढ़े उपस्थित रहे।
झोन प्रभारी — धीरज दवे

झोन क्रमांक 01 में कार्रवाई (दिनांक 06/11/2025)
नियमों का उल्लंघन करने वाले नागरिकों पर निम्न चालानी कार्रवाई की गई —
1. छोटन मालाकार — ₹50 (मिक्स कचरा)
2. रमेश कुमार — ₹100 (मिक्स कचरा)
3. जगदीश बिसले — ₹50 (मिक्स कचरा)
4. नरेश मालाकार — ₹100 (मिक्स कचरा)
5. प्रमिला पाटिल — ₹50 (मिक्स कचरा)
6. रवि कैथवास — ₹500 (पॉलिथीन जुर्माना)
7. तिवारी किराना — ₹500 (पॉलिथीन जुर्माना)
8. नितिन मालाकार — ₹1500 (पॉलिथीन जुर्माना)
9. राहुल मालाकार — ₹200 (गंदगी जुर्माना)
कुल राशि : ₹3050
इस कार्रवाई में वार्ड दरोगा रईस खान, आकाश सारसर, इमरान खान, कमल तायड़े, अनिल पुरी उपस्थित रहे।
झोन प्रभारी — भुवन श्रीमाली

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!