
थाना मांधाता व्दारा अंतरराज्यीय मोटर सायकल (वाहन) चोर गिरोह का किया गया खुलासा
चार आरोपियो के कब्जे से 8.5 लाख रूपये कीमत की कुल 15 नग मोटर साइकिलें जप्त
खंडवा, 13 अक्टूबर 2025
थाना मान्धाता क्षेत्र में दिनांक 06.07.25 की रात्रि फरियादी विकास पिता राजेन्द्र पंवार उम्र 28 साल निवासी नेताजी सुभाष मार्ग हाटपिपल्या जिला देवास का ओंकारेश्वर दर्शन के लिये अपनी मो.सा. हीरो स्पेण्डर प्लस क्र. MP 41 NJ 9039 से ओंकारेश्वर आया था, फरियादी की मो.सा. कीमती 25,000 रुपये किसी अज्ञात व्यक्ति व्दारा चोरी करने पर फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना मांधाता अपराध क्र. 251/25 धारा 303(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया। इसी प्रकार दिनांक 07.09.2025 को फरियादी गजेश पिता महेन्द्र प्रजापति जाति कुम्हार उम्र 25 साल निवासी डीपीएस पब्लिक स्कूल के पास बालाजी कॉलोनी सनावद का ममलेश्वर मंदिर मे सीसीटीवी कैमरे का कार्य करने हेतू आया था उनकी मो.सा. डिस्कर क्र. MP 47 MJ 3519 कीमती 20,000 रुपये की कोई अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गया था फरियादी की रिपोर्ट पर थाना मांधाता पर अपराध क्र. 301/25 धारा 303(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।
चोरी गयी मोटर सायकल व अज्ञात बदमाशो की पतारसी करने हेतु पुलिस अधीक्षक खण्डवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश रघुवंशी व एसडीओपी मूंदी श्री मनोहर गवली के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरी. अनोख सिंदया के नेतृत्व में मांधाता थाने की टीम व्दारा ओंकारेश्वर में मोटर सायकल चोरी के अपराध क्र. 301/25 धारा 303(2) बीएनएस एवं अपराध क्र. 251/25 धारा 303(2) बीएनएस मे अज्ञात आरोपी एवं चोरी गई मोटर सायकलो की तलाश पतारसी करते दिनांक 07.10.25 को आरोपी अनिल उर्फ गोलु पिता फुलचंद जाति नाथ उम्र 30 साल निवासी जयमलपुरा थाना छीपाबड जिला हरदा को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से थाने के अपराध क्र. 301/25 धारा 303(2) बीएनएस में चोरी गई मो.सा. बजाज डिस्कवर मो.सा. क्र. MP 47 MJ 3519 कीमती 20,000 रुपये की जप्त कर उसका पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ करने पर आरोपी व्दारा बताया कि उसने करीब 2 से 3 साल से जिला भोपाल, खरगोन, हरदा, बैतुल, खण्डवा व महाराष्ट्र के धारणी तहसील व कई स्थानो की मोटर सायकले चोरी कर ग्राम डाबिया के निवासी रिजवान पिता ईस्माईल खान एवं बैरागढ़ धारणी महाराष्ट्र निवासी शेख इरफान व शेख शफाकत के नाम के व्यक्तियो को चोरी की मोटर सायकल बेचना बताया। आरोपी अनिल उर्फ गोलु के मेमोरेण्डम अनुसार आरोपी रिजवान के कब्जे से कुल 07 मोटर सायकले एवं आरोपी शेख इरफान के कब्जे से 03 मोटर सायकले एवं आरोपी शेख शफाकत के कब्जे से कुल 04 मोटर सायकले जप्त कर आरोपीयो को न्यायायल पेश किया गया, जो माननीय न्यायालय व्दारा सभी आरोपीयो को जिला जेल खण्डवा दाखिल कराया गया। आरोपीयो के कब्जे से कुल 15 नग मोटर सायकले कीमती लगभग 8,50,000 (आठ लाख पच्चास हजार) रुपये की जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।














