
किशोर प्रेरणा मंच के सुरमई श्रद्धाजंलि में सम्पूर्ण देश के किशोर प्रेमी ने दी प्रस्तुति।
*किशोर दा की पुण्यतिथि पर किशोर समाधि पर चढ़ाए श्रद्धा सुमन।

हमारे दिलों में बसे हैं किशोर दा जीवंत है और सदैव जीवंत रहेंगे, ,,डॉक्टर निशांत खरे,,
खण्डवा। देश ही नहीं विश्व का एक ऐसा गायक कलाकार जो नहीं रहते भी गीतों के माध्यम से हमारे बीच में है, किशोर दा जीवंत हैं और सदैव जीवंत रहेंगे। मेरा सौभाग्य है कि आज मैं दादा की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें नमन करने पहुंचा हूं। यह बात राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त पूर्व युवा आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर निशांत खरे ने किशोर दा की समाधि स्थल पर कहीं श्री खरे ने कहा कि हमारी सरकार ने समाधि और स्मारक का निर्माण करवाया है उनके मकान को लेकर भी हम प्रयास करेंगे कि वहां स्मारक बने। इस अवसर पर विधायक कंचन मुकेश तनवे ने कहा कि किशोर दा अमर है और अमर रहेंगे। हम सबके लिए हर्ष का विषय है कि खंडवा की जन्मस्थली में जन्म लेकर उन्होंने गीतों के माध्यम से खंडवा का नाम देश विदेश में रोशन किया। जिस प्रकार संगीत व किशोर प्रेमी किशोर दा को भारत रत्न देने की मांग कर रहे हैं मेरा भी इसमें समर्थन है ऐसे महान कलाकार को भारत रत्न मिलना चाहिए किशोर दा के मकान को लेकर भी मैंने मुख्यमंत्री जी से चर्चा की है कुछ ना कुछ हल जरूर निकलेगा। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच खण्डवा द्वारा नगर पालिक निगम खण्डवा के सहयोग से हरफ़नमौला कलाकार किशोर कुमार जिसने खण्डवा को विश्व मे गौरवान्वित किया ऐसे कलाकार की 39 वी पुण्यतिथि पर सुबह समाधि स्थल पर फूलों से समाधि की आकर्षक सजावट के साथ ही सुरमई श्रद्धाजंलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंच के प्रवक्ता सुनील जैन व सचिव नारायण बाहेती ने बताया कि किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच अध्यक्ष रणवीर सिंह चावला ,सचिव नारायण बाहेती, कोषाध्यक्ष अखिलेश गुप्ता के नेतृत्व में प्रातः किशोर दा की समाधि पर सुरमई श्रद्धांजलि में सम्पूर्ण देश से आये किशोर प्रेमियों ने अपनी सुरमई श्रद्धाजंलि दी। किशोर कुमार जीवंत है और सदैव जीवंत रहेंगे।इसलियें उनके जन्मदिन व पुण्यतिथि को एक उत्सव के रूप में मनाया जाता है।भाजपा के वरिष्ठ प्रादेशिक नेतृत्व खरे,खण्डवा विधान सभा की विधायक कंचन मुकेश तनवे,एस पी मनोज़ राय, पंधाना के पूर्व विधायक राम दंगोरे, सांसद प्रतिनिधि अमर यादव धर्मेंद्र बजाज प्रियांशु चोरै आशीष चटकेले ने किशोर दा की समाधि पर पुष्प अर्पित किये। समाधि के पास बने मंच पर श्री खरे ने —- विधायक कंचन तनवे ने जिंदगी के सफर में, पुलिस अधीक्षक मनोज रॉय ने आ चल के तुझे में ले चलू, राम दांगोरे ने जिंदगी आ रहा हु, अमर यादव ने पिता हुकुमचंद यादव का अनुसरण करते हुए मेरे सामने वाली खिड़की में एक चांद का टुकड़ा रहता है गीत की प्रस्तुति दे कर श्रद्धांजलि दी । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मनोज राय निगम उपायुक्त सचिन सिटोले राधेश्याम उपाध्याय किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच के अध्यक्ष रणवीर सिंह चावला,उपाध्यक्ष आशीष चटकेले,सुनील सकरगाये,सचिव नारायण बाहेती, सक्रिय वरिष्ठ सुरेंद्रसिंह सोलंकी,शरद खण्डेलवाल,अनिल बाहेती,अनुराग राठौर,सुनील जैन, भूपेंद्रसिंह चौहान,नानकराम बजाज,लायन्स, रोटरी,जेसीआई व समाजसेवी संस्थाओं व सांस्कृतिक संस्थाओं के सदस्यों ने किशोर कुमार की समाधि पर पुष्प अर्पित किये। अनेको बार किशोर दा की समाधि पर आने वाले द्वारका सोनी राजकोट ने बेकरार दिल तू गाये जा,की प्रस्तुति दी। राजू पंजाबी उज्जैन ने अपनी विशेष अदा में अपनी तो जैसे तैसे ना कोई उपर नीचे की प्रस्तुति दी।सतीश अम्बोरे परतवाड़ा ने दिल से मिले दिल मिल गए, आगरा से पधारे आशीष त्रिपाठी मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू गीत की प्रस्तुति दी।लक्खू तिलानी बुरहानपुर ने जिंदगी का सफर ये है कैसा सफर,विनय जोशी खरगोन ने झुमरू अजय मुकेश बुरहानपुर ने तेरे बिना जिंदगी में कोई,प्रशांत चंद्राते नासिक राजेश दाणी नासिक ने गीतों के माध्यम से श्रद्धांजलि दी।बादल शर्मा सुनील जैन,नारायण बाहेती व किशोर प्रेमियो ने सर्वप्रथम दूध जलेबी का भोग लगाकर पुष्प अर्पित कर सुरमई श्रद्धांजलि कार्यक्रम प्रारम्भ किया। प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथियों ने भी गीतों के माध्यम से प्रस्तुति दी।सभी किशोर प्रेमियों ने किशोर कुमार को मिले भारत रत्न व उनके पैतृक निवास को स्मारक बनाने की मांग की।बाहर से पधारे किशोर प्रेमियों ने कहाकि राष्ट्रीय किशोर कुमार अलंकरण समारोह व किशोर नाइट 13 अक्टूबर को की जावे जिससे हम भी उसका लाभ ले सके।सुरमई श्रद्धाजंलि कार्यक्रम का संचालन नारायण बाहेती एवं आशीष चटकेले ने व आभार सुनील जैन ने माना।












