ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

कलेक्ट्रेट सभागार मेंत कलेक्टर नेहा मारव्या की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित डिंडोरी 20 सितंबर 2025

कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर नेहा मारव्या की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित डिंडोरी 20 सितंबर 2025

कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित
डिंडौरी : 20 सितंबर, 2025
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के विकास एवं जनकल्याण से जुड़े विभिन्न विषयों पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सभी संबंधित विभागों के जिला अधिकारी, परियोजना अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी एवं संबंधित शाखाओं के प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में चल रहे प्रमुख शासकीय कार्यक्रमों और योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना तथा आगामी कार्यों के लिए दिशा-निर्देश देना था।
सेवा पखवाड़ा अभियान पर समीक्षा
बैठक में सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभियान के तहत स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण, टीकाकरण, वृद्धजन कल्याण और महिला स्वास्थ्य जैसे विषयों से संबंधित गतिविधियों को प्राथमिकता से संचालित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि अभियान के दौरान ग्राम स्तर पर जन-जागरूकता कार्यक्रमों की संख्या बढ़ाई जाए और आमजन को योजनाओं का अधिकतम लाभ समय पर उपलब्ध कराया जाए।
आर.बी.सी. 6-4 के राहत प्रकरण
कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने आर.बी.सी. 6-4 के तहत लंबित राहत प्रकरणों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन परिवारों को प्राकृतिक आपदाओं या दुर्घटनाओं के कारण नुकसान हुआ है, उन्हें समय पर राहत राशि वितरित की जाए। लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण कर पीड़ित परिवारों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।
खरीफ फसल उपार्जन की तैयारी
बैठक में खरीफ फसल उपार्जन के लिए की जा रही तैयारियों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। कलेक्टर ने कहा कि उपार्जन केंद्रों पर किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। समय पर तुलाई, भुगतान और परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खरीदी केंद्रों पर किसानों के लिए पेयजल, छाया, बैठने की व्यवस्था एवं सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं।
सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा
बैठक के दौरान सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों एवं उनके निराकरण की स्थिति की समीक्षा की। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने कहा कि शासन की इस महत्वपूर्ण पहल का उद्देश्य आम नागरिकों को त्वरित समाधान उपलब्ध कराना है। इसलिए प्रत्येक अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निराकरण हो। कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बजाग, शहपुरा एवं तहसीलदार डिंडौरी और नायब तहसीलदार समनापुर को सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का समय पर निराकरण न करने पर अपर कलेक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक बिना सूचना दिए बैठक से अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
बैठक के अंत में कलेक्टर ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में योजनाओं की प्रगति की लगातार निगरानी करें। उन्होंने निर्देश दिए कि विभागों के बीच समन्वय बनाकर कार्य किए जाएं ताकि जिले की सभी योजनाएं एवं कार्यक्रम निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण हो सकें।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री जेपी यादव, डिप्टी कलेक्टर श्री वैधनाथ वासनिक, डिप्टी कलेक्टर श्री अक्षय डिगरसे, एसडीएम शहपुरा श्री ऐश्वर्य वर्मा, एसडीएम बजाग श्री रामबाबू देवांगन, एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी, एलडीएम श्री रविशंकर सिंह, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री राजेन्द्र जाटव, सीएमएचओ श्री अमित तिवारी अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपनी-अपनी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत की।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!