


रिपोर्टर= भव्य जैन
झाबुआ, 26 अगस्त 2025।
झाबुआ जिले में आज विभिन्न सामाजिक एवं सुरक्षा संबंधी गतिविधियाँ आयोजित की गईं। रक्षा सखी टीम द्वारा जिले के प्रमुख धार्मिक स्थलों – मनकारेश्वर मंदिर, शंकर मंदिर एवं श्री सत्य नारायण मंदिर (राधाकृष्ण मार्ग) पर महिला एवं बाल सुरक्षा, शिक्षा, साइबर सुरक्षा तथा यातायात नियमों पर विशेष जनजागरूकता कार्यक्रम किए गए। इन कार्यक्रमों में महिलाओं और बच्चों को आपातकालीन सेवा डायल 112, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, यातायात नियमों का पालन, नशा करने के दुष्परिणाम, बच्चों की शिक्षा की आवश्यकता और सुरक्षा संबंधी अन्य बिंदुओं पर जागरूक किया गया।
इसी क्रम में, आगामी त्यौहारों – गणेश चतुर्थी, ईद-ए-मिलाद एवं नवरात्रि – को लेकर जिले भर में पुलिस प्रशासन द्वारा शांति समिति बैठकों का आयोजन किया गया। बैठकों में थाना प्रभारियों ने जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरुओं, समाजसेवियों और नागरिकों से संवाद स्थापित कर शांति और भाईचारा बनाए रखने का आह्वान किया। यातायात व्यवस्था, जुलूस मार्ग, ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग सहित अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाहें या आपत्तिजनक सामग्री प्रसारित न करने की अपील की गई।
पुलिस प्रशासन ने आमजन से सहयोग की अपेक्षा रखते हुए आश्वस्त किया है कि सभी त्योहार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाएंगे।












