
मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एमडी पावडर की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 07 ग्राम एमडी पावडर जब्त किया है, जिसकी बाजार कीमत लगभग 70,000 रुपये आंकी गई है।
इसके साथ ही आरोपियों के पास से एक बाइक,मोबाइल फोन और अन्य सामान भी जब्त किया गया है।
जिले में युवाओं को बर्बाद कर रहा नशा
महाराष्ट्र से लाई जा रही थी नशे की खेप
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नागपुर (महाराष्ट्र) से कुछ तस्कर एमडी पावडर लेकर सिवनी आ रहे हैं। सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी किशोर वामनकर ने अपनी टीम के साथ जिले में जगह-जगह नाकाबंदी कर दी।
15 अगस्त की शाम, पुलिस ने खैरीटेक के पास फॉरेस्ट बैरियर पर संदिग्ध युवक को पकड़ा। तलाशी में उसके पास से एयरटाइट पन्नी में रखा एमडी पावडर मिला। पकड़े गए आरोपी की पहचान हर्षद उर्फ शनि डहरवाल (32), निवासी खवासा जिला सिवनी के रूप में हुई।
नागपुर से गिरफ़्तार हुआ मुख्य सप्लायर
हर्षद की निशानदेही पर पुलिस टीम नागपुर पहुंची और कपीलनगर पुलिस की मदद से आशिफ शेख उर्फ मोहम्मद गौश (35), निवासी शेंडे नगर, नागपुर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आशिफ ने भी अपना अपराध स्वीकार किया।
जब्त सामान में -:
💥07 ग्राम एमडी पावडर कीमत लगभग 70,000 रुपये
💥होंडा साइन मोटरसाइकिल कीमत 50,000 रुपये
💥आईफोन – कीमत 50,000 रुपये
💥रेडमी एंड्रॉयड फोन – कीमत 8,000 रुपये
सिवनी पुलिस का सराहनीय कार्य
कार्रवाई में थाना प्रभारी किशोर वामनकर, स.उ.नि. दिनेश रघुवंशी, प्र.आर. योगेश राजपूत, शेखर बघेल, अमर उइके, आरक्षक अमित रघुवंशी, सुधीर डहेरिया, दिलीप उइके, अजेन्द्र पाल एवं सिद्धार्थ दुबे का अहम योगदान रहा। साथ ही नागपुर में आरोपी की गिरफ्तारी में सीनियर इंस्पेक्टर सतीश आडे, एपीआई आसमान शिंदे, पीएसआई योगेश नालटे, एएसआई राजेश शिंपी, म.प्र.आर. निक्की शुक्ला और प्र.आर. मुकेश हलमारे की विशेष भूमिका रही।