
ब्यूरो चीफ अभिषेक यादव गोरखपुर
गगहा थाना क्षेत्र के ठठौली में तीन दिन पहले शनिवार को मिले बरईपार निवासी मुस्ताक के शव के मामले में पुलिस मृतक की पुत्री सहनाज की शिकायत पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसमें दो बाल अपचारी शामिल हैं। शनिवार को ठटौली में बरईपार के मुस्ताक का शव मिला था। शव की पहचान होने पर मृतक की पुत्री ने पुलिस को तहरीर देकर पिता की हत्या होने की जानकारी दी थी। रविवार को इंटरनेट मीडिया पर घटना से संबंधित मुस्ताक को पीटने का विडियो वायरल होने लगा। सोमवार को मुस्ताक की हत्या में शामिल लोगों पर मुकदमा दर्ज और गिरफ्तारी को लेकर बरईपार के दर्जनों ग्रामीण इकट्ठा हो गये। इस बीच पुलिस गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर घटना में शामिल ठटौली गांव के शिवचंद, आशुतोष, रोहित सहित दो बाल अपचारी राहुल तथा कवि चंद को मंगल बाजार से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि पुछताछ में दो अन्य का नाम आया है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगी है।