
सांसद श्री पाटिल ने दिल्ली में खंडवा मे हवाई पट्टी के नवीनीकरण के लिए केंद्रीय मंत्री श्री नायडु से की मुलाकात।
खंडवा।। खंडवा लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल सक्रियता से कार्य कर रहे हैं और दिल्ली में क्षेत्र के विकास के लिए अलग-अलग केंद्रीय मंत्रियों से मिलकर विकास कार्यों की योजनाएं स्वीकृत करवा रहे हैं। समाज सेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि क्षेत्र में रेलवे के विकास को लेकर लगातार सांसद श्री पाटिल रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर ट्रेनों के स्टॉपेज के साथ ही खंडवा रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण के लिए करोडो रुपए स्वीकृत कराये जिसका टेंडर हो चुका है। इंदौर इच्छापुर मार्ग का कार्य तेजी से चल रहा है। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि इन दिनों चल रही लोकसभा क्षेत्र के दौरान सोमवार को सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डीयन मंत्री श्री राममोहन नायडू से भेंट कर संसदीय क्षेत्र के खंडवा में हवाई पट्टी का विस्तारीकरण / नवीनीकरण एवं मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने हेतु अनुरोध पत्र सौंपा व स्वीकृत प्रदान करने के लिए आग्रह किया। केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के समय सांसद श्री पाटिल के साथ भोपाल के सांसद रामेश्वर शर्मा भी उपस्थित थे।