
दस्तक टीम कर रही बच्चों की खून की जांच
विटामिन ए की पिलाई जा रही खुराक
खंडवा 28 जुलाई, 2025 – स्टॉप डायरिया सह दस्तक अभियान का प्रथम चरण 22 जुलाई से 16 सितंबर, 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने बताया कि जिले के सभी गांवों और शहरों में दस्तक अभियान के दौरान जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों के सेहत की जांच कर टीकाकरण किया जा रहा है तथा विटामिन ए की दवा आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पिलाई जा रही है। साथ ही 6 माह से 5 वर्ष तक के चिन्हित एनीमिक बच्चों की डिजिटल हीमोग्लोबिनोमीटर से खून की जांच की जा रही है। जाँच के दौरान कम हीमोग्लोबिन वाले बच्चों को ब्लड चढ़ाने के लिये जिला स्तर पर रेफर किया जा रहा है। इस अभियान के तहत कुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें पोषण पुनर्वास केन्द्र में भेजा जा रहा है। स्वास्थ्य टीम द्वारा बच्चों के माता-पिता को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की समझाइश दी जा रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जुगतावत ने बताया कि 16 सितंबर तक शत प्रतिशत बच्चों को स्वास्थ्य सेवाएं दी जायेंगी।