
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कटनी पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी माधवनगर अभिषेक चौबे के नेतृत्व में थाना माधवनगर क्षेत्र में अवैध रूप से मुरूम चोरी कर उसका परिवहन करते ले जा रहे टेक्टर ट्राली को पकडकर कार्यवाही की गई।
दिनांक 26.07.25 को मुखबिर से सूचना मिली कि एल0आई0सी0 आफिस के सामने पहाडी तरफ से मुरुम का अवैध परिवहन हो रहा है मुखबिर सूचना पर पुलिस के द्वारा एल0आई0सी0 आफिस के पास पहुंचने पर पाया गया कि स्वाराज कंपनी का बिना नम्बर का ट्रेक्टर सफेद नीले रंग का जिसकी ट्राली लाल रंग की में मुरुम लोड थी। ट्रेक्टर को रुकवा कर ड्रायवर से नाम पता पूछने पर अपना नाम गणेश यादव पिता राममिलन यादव उम्र 35 साल निवासी बरगवां कटाये घाट थाना रंगनाथनगर जिला कटनी का होना बताया जिससे मुरुम के फिट पास व कागज पूंछे जो ना होना बताया। चोरी की मुरुम का अवैध परिवहन करते मिलने पर ट्रेक्टर मय ट्राली मुरुम को मौके पर हमराही स्टाफ के समक्ष जप्त कर ड्रायवर की मदद से थाना परिसर लाकर सुरक्षार्थ खड़ा किया गया। आरोपी के विरूद्व धारा 303(2) बीएनएस 21(1) खान एवं खनिज अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी को न्यायालय में उपस्थित होने हेतु धारा 35(3) बी.एन.एस.एस. का नोटिस तामील किया।
सराहनीय कार्य:- निरीक्षक अभिषेक चौबे, प्र.आर. 245 राजेष तिवारी, प्र.आर. 317 रविमोहन जाटव, आर. पिन्टू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।