
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कटनी –रक्षाबंधन पर्व के दृष्टिगत आमजन को सुरक्षित, सुलभ एवं सुगम यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु मंगलवार को पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस एवं नगर निगम की संयुक्त टीम ने शहर के प्रमुख बाजार क्षेत्रों में पैदल मार्च कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की।
यह अभियान मुख्यतः सुभाष चौक, खोबा मंडी, गोल बाजार और दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर क्षेत्र में चलाया गया, जहां बाजारों में लगने वाली भीड़ के चलते अक्सर यातायात बाधित होता है। पैदल मार्च के दौरान दुकानदारों को समझाइश दी गई कि वे अपनी दुकानों के सामने अनावश्यक अतिक्रमण न करें, दुकान का सामान रोड पर न रखें और ग्राहकों के वाहनों को सुव्यवस्थित रूप से खड़ा कराएं।
अधिकारियों ने दुकानदारों को निर्देश दिए कि कम से कम स्थान का उपयोग करते हुए व्यवसाय करें, ताकि राहगीरों और वाहन चालकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। प्रशासन का यह प्रयास त्योहारी भीड़ के दौरान बाजार क्षेत्र में यातायात व्यवस्था बनाए रखने और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया।