
*कलेक्टर के मार्गदर्शन में खण्डवा गौरव दिवस के कार्यक्रमो की तैयारी बैठक सम्पन्न*
*चेम्बर ऑफ कॉमर्स व किशोर प्रेरणा मंच ने दी आयोजन की जानकारी*
खण्डवा।। कलेक्टर ऋषव गुप्ता के नेतृत्व में खण्डवा गौरव दिवस पर होने वाले आयोजन की तैयारी बैठक कलेक्टर कक्ष में सम्पन्न हुई।जानकारी देते हुए मंच के प्रवक्ता सुनील जैन व सचिव नारायण बाहेती ने बताया कि चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुनील बंसल ,पूर्व अध्यक्ष गुरमीत सिंह उबेजा, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल ,आलोक सेठी व मनीष अग्रवाल ने चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा किये जाने वाले आयोजन व किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच के अध्यक्ष रणवीरसिंघ चावला, सचिव नारायण बाहेती, सुनील जैन व सदस्यों ने मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी दी। खण्डवा कलेक्टर ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में लिए गए निर्णय अनुसार इस वर्ष 3 दिवसीय खण्डवा गौरव दिवस के प्रथम दिवस 2 अगस्त को निमाड़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा विभिन्न आयोजन किये जाएंगे ।सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 2 अगस्त को प्रातः 7- 30 बजे चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से मैराथन किशोर कुमार की जन्म स्थली उनके पैतृक निवास केवलराम चौराहे से प्रारम्भ होकर अग्रसेन चौराहा,पुलिस थाना,कहारवाड़ी,जलेबी चौक,नगरनिगम ,घण्टाघर होते हुए केवलराम चौराहे पर समापन होगा। केवलराम चौराहे पर लगे मंच के माध्यम से प्रातः 7 30 पर रवि गुप्ता के (लड्डू)के मार्गदर्शन में जुम्बा डांस करवाया जावेगा। जिसमें सभी पुरुष,महिलाएं व बच्चे, लायन्स, रोटरी क्लब निमाड़,जेसीआई, गुडमार्निंग क्लब,वाकिंग ग्रुप,योग से जुड़ी संस्थाए,वैश्य महासभा व सभी संस्थाए व समाजजन सम्मिलित हो सकेंगे। ड्रेस कोड व्हाइट शर्ट व ब्लेक लोवर रहेगा।
प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि गौरव दिवस के कार्यक्रम के अंतर्गत दोपहर में आलोक सेठी के नेतृत्व में वृहद चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन पुरानी अनाज मंडी प्रांगण में होगा। जिसमें 6 वी से 12 वी तक के छात्र छात्राएं भाग ले सकते हैं। हमारा खण्डवा विषय पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में शीट उपलब्ध कराई जाएगी।पेंटिग का सामान प्रतियोगी को लाना होगा।चित्रकला में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों को सहभागिता प्रमाण पत्र दिया जाएगा।प्रथम, द्वितीय व तृतीय चतुर्थ व पंचम आने वाले चित्रकारों को पुरूस्कृत किया जाएगा। तीस श्रेष्ठ पेंटिंग को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन हेतु लगाया जाएगा। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि हमारे लिए गौरव की बात है कि महान गायक किशोर दा ने खंडवा की इस भूमि पर जन्म लिया उसी के अनुरूप हम सब मिलकर गौरव दिवस के रूप में उनके गौरवमयी कार्यक्रम आयोजित करें। रणवीर सिंह चावला व सदस्यों ने वाईस ऑफ खण्डवा के गरिमामय ऑडिशन राउंड सम्पन्न होने की जानकारी देते हुए आगामी राउंड की रूपरेखा से अवगत कराया। गौरव दिवस 2 अक्टूबर को प्रतियोगिता का फाइनल राउंड होगा।4 अगस्त को प्रातः मंच व नगरपालिका निगम के सहयोग से सुरमई श्रद्धांजलि व शाम को किशोर नाईट व पार्श्व गायक जाली मुखर्जी के किशोर कुमार सम्मान कार्यक्रम पर चर्चा हुई।3 अगस्त के दोपहर व शाम के फ़ूड झोंन, 4 अगस्त के दोपहर के कार्यक्रमो की भी तैयारी की समीक्षा की गई।बड़ी संख्या में मंच व चेम्बर के उपस्थित सदस्यों ने भी अपने सुझाव दिए। सचिव नारायण बाहेती ने सभी का आभार माना।