
*मानस-हरेली तिहार का लोलेसरा में भव्य आयोजन,लोक परंपरा और श्रीरामकथा का अद्भुत संगम*
थानखम्हरिया- श्रावण अमावस्या हरेली जैसे शुभ दिन पर लोलेसरा की पुण्यभूमि एक अनुपम आयोजन की साक्षी बनी, जब मां भद्रकाली जिला मानस संघ, बेमेतरा के मार्गदर्शन और श्री गुरूपद सत्संग समिति के सौजन्य से “मानस-हरेली तिहार” का दिव्य आयोजन संपन्न हुआ।
हरेली जैसे लोकपर्व को जब श्रीरामचरित मानस की भावगंगा से जोड़ा गया, तो यह केवल पर्व न रहकर एक सांस्कृतिक यज्ञ का स्वरूप ले लिया। छत्तीसगढ़ी परंपरा और मानस-गान का यह समागम श्रोताओं के हृदय में भक्ति और भाव की तरंगें छोड़ गया।
*मानसगान की गूंज बनी आयोजन की आत्मा*
कार्यक्रम में भाग लेने आईं अनेक प्रसिद्ध मानस मंडलियों ने श्रीरामकथा के भावपूर्ण गीतों से वातावरण को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। प्रमुख प्रस्तुति देने वालों में —
आदर्श मानस मंडली भरचट्टी बेरला
जय दुर्गा मानस मंडली कोसपातर बेरला
अनुराग सरोवर मानस मंडली बेतर साजा
प्रभु के आशीर्वाद मानस मंडली बहेरा बेमेतरा
स्वरागिनी मानस परिवार नवागांव करंजिया नवागढ़
माँ शारदा मानस मंडली शंकर नगर नवागढ़
इन मंडलियों की प्रस्तुतियाँ श्रोताओं के मन में गहरी छाप छोड़ गईं।
*धर्म और लोक संस्कृति का संगम: अतिथि विशेष*
कार्यक्रम में मां भद्रकाली जिला मानस संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी
अध्यक्ष देवलाल सिन्हा,उपाध्यक्ष माखन साहू,सह सचिव नरेन्द्र जायसवाल,कोषाध्यक्ष विष्णु साहू,संरक्षक खेलन राजपूत, माधोराम साहू, तहसील अध्यक्ष बेमेतरा बिहारी लाल यादव,नवागढ़ अध्यक्ष महेश कुमार साहू, डॉ ललित साहू, अदालत वर्मा, चंद्रभान ध्रुव, बिहारी साहू, जितेन्द्र कुमार साहू, धनेश साहू, लता निषाद, रमा साहू, सत्यभामा साहू, ज्योति साहू, रुखमणि साहू, जलेश्वर दास मानिकपुरी, डुमन लाल साहू, सनत साहू, चुरावन साहू बेरला के अध्यक्ष उत्तम साहू, राजेन्द्र साहू, सुरेश साहू, राजेन्द्र मानिकपुरी, गोपी साहू और साजा अध्यक्ष श्रवण साहू, संगठन मंत्री विनोद साहू, सदस्य रिषम, अनिष, भीखम, तेजस, प्रहलाद सभी की गरिमामयी उपस्थिति से आयोजन गौरवान्वित हुआ।
इस अवसर पर देवलाल सिन्हा ने कहा — “जब लोक संस्कृति में धर्म का समावेश होता है, तब वह आयोजन मात्र उत्सव नहीं, यज्ञ बन जाता है।”
*स्वप्न को किया साकार*
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक गजेंद्र वर्मा (अंशु साउंड, लोलेसरा) ने भावुकता के साथ कहा —”यह आयोजन मेरा नहीं, हमारी संस्कृति और श्रद्धा का सपना था, जिसे मां भद्रकाली जिला मानस संघ बेमेतरा, श्री गुरूपद सत्संग समिति एवं सभी सहयोगियों और ग्रामवासियों ने मिलकर साकार किया।”
*सेवा में समर्पित रहे ये चेहरे*
श्री गुरूपद सत्संग सेवा समिति, लोलेसरा के सदस्य —
तेखन सिंह वर्मा, धुरसिंग साहू, उत्तम साहू, संतोष यादव, भाउराम साहू, मेघराज साहू, चितरेन साहू, दुर्गेश वर्मा, लल्ला वर्मा, भुरू वर्मा, लक्की साहू, घनाराम साहू, छोटु साहू, शिव वर्मा, कृष्णा वर्मा, राजकुमार वर्मा, गिरधारी साहू, गिरवर वर्मा, अमित वर्मा, किशन वर्मा, ओमेश वर्मा एवं अन्य भोजन, भंडारा और अन्य व्यवस्थाओं में दिन-रात लगे रहे।