
आनंद परिसर में दो दिवसीय योग तपस्या भट्टी का हुआ उद्घाटन।
कलयुगी वातावरण में व्यर्थ चिंतन और नकारात्मक बातों से दूर रहना अति आवश्यक है। , सूरज भाई जी,,
खंडवा।। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईष्वरीय विश्व विद्यालय खण्डवा द्वारा संस्था से जुड़े अनुयाईयों के आत्मिक कल्याण एवं आध्यात्मिक उन्नति के लिए दो दिवसीय योग तपस्या भट्टी का कार्यक्रम 23 एवं 24 जुलाई को आनन्द परिसर आनन्द नगर में आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन प्रातः 8 बजे मांउट आबू राजस्थान से पधारे संस्था के वरिष्ठ राजयोगी षिक्षक ब्रह्माकुमार सूरज भाईजी, राजयोगी षिक्षिका बीके गीता दीदी, सुप्रसिद्ध टीवी एंकर बीके रूपेष भाई द्वारा किया गया, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया की उद्घाटन सत्र में सर्वप्रथम माउंट आबू राजस्थान से पधारे अतिथियों का स्वागत ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा तिलक, दुपट्टा एवं पुष्पगुच्छ देकर किया गया, स्वागत नृत्य पष्चात् अतिथियों द्वारा दीपप्रज्जवलन कर योग तपस्या भट्टी का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर माउंट आबू से पधारे ब्रह्माकुमार सूरज भाईजी द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान समय के कलयुगी वातावरण में व्यर्थ चिंतन और नकारात्मक बातों से दूर रहना अति आवष्यक है, क्योंकि इससे उत्पन्न
भय एवं अवसाद साधक को आध्यात्मिक उन्नति के मार्ग पर बढने नहीं देता है, रोज सवेरे उठकर राजयोग के अभ्यास द्वारा परमात्मा को याद करने से हमें परमात्म बल और शक्ति मिलती है जिससे हम स्वयं कलयुगी प्रभाव से तो बचे रहते ही हैं साथ ही अपने परिवार, आसपड़ोस, और हमारे संपर्क में आने वाली आत्माओं को भी परमात्म शांति, सुख और सकारात्मक वायब्रेषन से परमात्म अनुभूति करा सकते हैं, उन्होने कहा कि हमने अपने जीवनकाल में विपरित परिस्थितियों में परमात्म मदद एवं प्राप्ति का अनुभव किया है अतः हमें हमेषा परमात्मा का शुक्रिया करना चाहिए।
इस अवसर पर राजयोगी षिक्षिका बीके गीता दीदी, सुप्रसिद्ध टीवी एंकर बीके रूपेष भाई द्वारा भी भट्टी में उपस्थित भाई बहनों का अपने अनुभवों से मार्गदर्षन प्रदान किया। सुनील जैन ने बताया कि इस अवसर पर खण्डवा जिला पंचायत अध्यक्ष बहन पिंकी वानखेड़े भी उपस्थित हुई तथा सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की। संस्था प्रभारी बीके शक्ति दीदी ने कहा कि आदरणीय राजयोगी शिक्षिका बीके गीता दीदी, बीके रूपेष भाई द्वारा माउंट आबू राजस्थान से हम पर ज्ञान का सिंचन करने पधारे हैं इन महान विभुतियों का आगमन हम सभी के लिए लाटरी लगने के समान है, योग तपस्या भट्टी के दो दिवस तक हमें इन महान तपस्वी विभुतियों का मार्गदर्षन और अनुभव मिलेगा, जो हम सभी की आध्यात्मिक यात्रा को और सहज और उन्नती की ओर अग्रसर करेगा। कार्यक्रम का संचालन बीके संतोष दीदी द्वारा किया गया, इस अवसर पर संस्था की बीके सुरेखा दीदी, बीके श्यामा दीदी, बीके सुषीला दीदी, बीके किरण दीदी, बीके आरती दीदी एवं खण्डवा जिले की अनन्य ब्रह्मावत्स सम्मिलित हुए।