ताज़ा ख़बरें

विधानसभा में पंधाना विधायक ने उठाया खंडवा न्यायालय को इंदौर हाई कोर्ट से जोड़ने का मुद्दा।

खंडवा डुल्हार सड़क मार्ग को लेकर टेंडर प्रक्रिया हुई पूर्ण, संभवत मुख्यमंत्री अगस्त में करेंगे इसका भूमि पूजन,

विधानसभा में पंधाना विधायक ने उठाया खंडवा न्यायालय को इंदौर हाई कोर्ट से जोड़ने का मुद्दा।

खंडवा डुल्हार सड़क मार्ग को लेकर टेंडर प्रक्रिया हुई पूर्ण, संभवत मुख्यमंत्री अगस्त में करेंगे इसका भूमि पूजन,

खंडवा। पंधाना विधायक छाया मोरे द्वारा शुरू होने वाली विधानसभा सत्र के लिए वर्षों से लंबित खंडवा न्यायालय को इंदौर हाई कोर्ट से जोड़ने को लेकर मुद्दा उठाकर प्रश्न किया है। संभवत 29 जुलाई को प्रश्न क्रमांक 628 के तहत पंधाना विधायक छाया मोरै न्यायालय को लेकर विधानसभा में मुख्यमंत्री से सीधे बात करेंगी। विधायक छाया मोरै द्वारा लगातार क्षेत्र के विकास को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं मंत्री गणों से मुलाकात कर क्षेत्र में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। वहीं क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं का भी निराकरण सक्रियता के साथ कर रही हैं। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि खंडवा से डुल्हार सड़क मार्ग काफी क्षतिग्रस्त हो गया है। इस सड़क मार्ग के लिए भी पंधाना विधायक छाया मेरे द्वारा मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री से मिलकर इसको स्वीकृत करा दिया है। जानकारी के अनुसार खंडवा डुल्हार सड़क मार्ग के टेंडर भी हो चुके हैं। संभावना है कि अगस्त महीने में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव,लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह,सिंचाई मंत्री तुलसी सिलावट क्षेत्र में आकर खंडवा डुल्हार मार्ग के साथ जसवाड़ी सिंगोट उदवन सिंचाई योजना का भूमि पूजन करेंगे। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि पहली बार किसी जनप्रतिनिधि पंधाना विधायक छाया मोरै ने खंडवा जिला न्यायालय को इंदौर हाई कोर्ट से जोड़ने के मुद्दे को विधानसभा में उठाया जा रहा है। यह प्रश्न प्रश्न क्रमांक 628 29 जुलाई को पटल पर रखा जाएगा विधायक छाया उम्मीदवार न्यायालय को लेकर विधानसभा में मुख्यमंत्री से सीधे चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में इंदौर संभाग के अन्य जिले इंदौर हाई कोर्ट में आते हैं लेकिन खंडवा और बुरहानपुर ही जिला न्यायालय जबलपुर हाई कोर्ट क्षेत्र के अधिकार में आता है, जिसकी दूरी 477 किलोमीटर है, जबकि इंदौर हाई कोर्ट खंडपीठ की दूरी मात्र 130 किलोमीटर है। इस कारण पक्षकारों और आम नागरिकों को याचिका दायर करने व अन्य कानूनी कार्रवाई में समय और संसाधनों की भारी बर्बादी होती है। उन्होंने पूछा कि क्या विधि एवं विधायी कार्य विभाग द्वारा खंडवा जिला न्यायालय को इंदौर हाई कोर्ट से जोड़ने की कोई कार्य योजना है? इस पर मुख्यमंत्री ने विधायक को जल्द सुनवाई का आश्वासन दिया। पंधाना क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक लगातार विकास कार्यों के लिए भोपाल के दौरे कर रही हैं और यह मुद्दा विधानसभा में उठाकर उन्होंने जिले भर और क्षेत्रवासियों की एक बड़ी समस्या को प्रमुखता से सामने रखा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!