ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

नगर के केशव विद्यापीठ में चन्द्र शेखर आजाद जी की जयंती मनाई 

 

 

रिपोर्टर= भव्य जैन

 

झाबुआ नगर के केशव विद्यापीठ में चन्द्र शेखर आजाद जी की जयंती के अवसर पर उनके बलिदान और शौर्य को याद करते हुए जन्म दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कक्षा प्ले ग्रुप से युकेजी के बच्चों के लिये फेंसी ड्रेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अधिकांश बच्चे शहीद चन्द्रशेखर आजाद की वेशभूषा में आये।

इस अवसर पर शिक्षिका वल्लभी हरसोले ने बच्चों को बताया कि हमें जो आजादी मिली है यह आजादी हमें महान क्रांतिकारी शहीद चन्द्रशेखर आजाद तथा अनेक स्वतंत्रता सेनानीयों के बलिदान के पश्चात प्राप्त हुई है। स्वतंत्रता संग्राम के महानायक एवं लोकप्रिय स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद का जन्म 23 जुलाई 1906 को भाबरा में हुआ था। आजाद के पिता का नाम पंडित सीताराम तिवारी एवं माता का नाम जगरानी देवी था। आजाद महान क्रांतिकारी थे जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान उग्रवादी युवाओं के एक दल को संगठित और नेतृत्व किया था।

शिक्षिका श्रीमती वंशिका नायक ने शहीद चन्द्र शेखर आजाद के जीवन से संबंधित एक छोटी सी कहानी के माध्यम से बच्चों को बताया कि आजाद 15 वर्ष की छोटी उम्र में ही देश को अंगे्रजों से आजाद कराने के लिए महात्मा गांधी के असहयोग आंदोलन में शामिल हो गए थे। चन्द्रशेखर आजाद को महात्मा गांधी के असहयोग आंदोलन के दौरान ब्रिटिश पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया तथा पुलिस द्वारा उनसे अपना नाम पूछा तो उन्होने जवाब दिया कि ‘‘नाम आजाद है, पिताजी का नाम स्वतंत्रता और पता जेल है’’ यहीं से उन्हें ‘‘आजाद’’ नाम मिला था।

संस्था प्राचार्या श्रीमती वन्दना नायर ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप सभी को सदैव हमारे महापुरुषों के जीवन चरित्र, उनके शौर्य और बलिदान के बारे में पढ़ते रहना चाहिए जिससे हमें हमारी आजादी कैसे प्राप्त हुई इस बात का सदैव स्मरण होता रहें।

कार्यक्रम का सफल संचालन शची भार्गव द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों के द्वारा वन्दे मातरम, भारत माता की जय जय घोष एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!