
स्टेट कोर कमेटी सहायक पटवारी संगठन के पदाधिकारी की उपस्थिति में आज नागदा खाचरोद तहसील की कार्यकारिणी गठित की गई
खाचरौद तहसील जिला उज्जैन की कार्यकारिणी गठित की गई है। जिसमें स्टेट कोर कमेटी से उपाध्यक्ष पायल जी डामर वरिष्ठ सलाहकार उमेश जी गेहलोत व्यवस्थापक श्याम जी डोडियार तथा संगठन मंत्री बापूलाल जी गढ़वा और रतलाम जिला अध्यक्ष तस्लीम जी शाह रतलाम जिला कोषाध्यक्ष गोपाल जी वरतीया और स्पीकर महोदय पायल जी हाड़ा और पेटलावद तहसील जिला झाबुआ अध्यक्ष भुपेन्द्र सिंह जी राठौर उपस्थित रहे
खाचरोद तहसील के सभी साथी गण की सहमति से सहायक पटवारी संगठन द्वारा खाचरोद तहसील के पदाधिकारी नियुक्त किए गए।
अध्यक्ष -अंकित जी सोलंकी
उपाध्यक्ष – गोकुल जी डाबी
सचिव – संदिप जी यादव
सह सचिव – पवन जी गुर्जर
महामंत्री- ईश्वर लाल जी संगित्रा
सह महामंत्री – गट्टू सिंह जी गुर्जर
संगठन मंत्री – ओमप्रकाश जी चौधरी
सह संगठन मंत्री – मंगलेश जी पाटीदार
कोषाध्यक्ष – अर्जुन जी परमार
सह कोषाध्यक्ष – भारत जी मीणा
वरिष्ठ सलाहकार – धर्मेन्द्र जी बयाना
सलाहकार -शिव जी धाकड़
स्पीकर महोदय – पंकज जी परमार
मीडिया प्रभारी – दयाराम जी चंद्रवंशी
सह मीडिया प्रभारी – राहुल जी भीलवाड़ा
संयोजक – अशोक जी वर्तिया
व्यवस्थापक – जगदीश जी दायना
स्टेट कोर कमेटी की उपाध्यक्ष पायल
डामोर मैडम ने सभी पदाधिकारी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी, तथा संगठन को मजबूत करने हेतु सभी सर्वेयर साथियों को एक जुट होने का सुझाव दिया
- स्टेट कोर कमेटी द्वारा हर तहसील में जमीनी स्तर पर जाकर संगठन को मजबूत करने हेतु कार्यकारिणी बनाई गई