खरगोनमध्यप्रदेश

93 आवेदकों की समस्याएं सुनी गई जनसुनवाई में

अधिकारियों को दिए त्वरित निराकरण के निर्देश

जनसुनवाई में सुनी गई 93 आवेदकों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए निराकरण के निर्देश

 

📝खरगोन से ब्यूरो चीफ अनिल बिलवे की रिपोर्ट…

  खरगोन 22 जुलाई 2025। प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई की कड़ी में 22 जुलाई को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसमें जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, सहायक कलेक्टर श्री जामदार फरहान इरफान, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी एवं डिप्टी कलेक्टर श्री प्रताप कुमार आगस्या ने अन्य अधिकारियों के साथ आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को उनका त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में 93 आवेदक अपनी समस्याएं लेकर आए थे।

 

महेश्वर तहसील के ग्राम कवाणा के शैलेन्द्र रामलाल मालवीय ने जनसुनवाई में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की है। उनका कहना है कि मुझे प्रधानमंत्री आवास के तहत राशि स्वीकृत हो कि चुकी है, परंतु आज दिनांक तक मेरे खाते में राशि नहीं डाली गई है। शैलेंद्र ने कहा कि इस संबंध में जनपद पंचायत महेश्वर में दो बार आवेदन कर चुका हूं लेकिन आज दिनांक तक उसे पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इस पर जनपद सीईओ को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

   खरगोन स्थित देवी रूकमणी हायर सेकेण्डरी स्कूल में 11वीं कक्षा (आर्ट्स) में प्रवेश लेने के बाद तीन दिन विद्यालय गए छात्र नेहल सावले को जब अपना विषय पसंद नहीं आया, तो उसने विद्यालय से टी.सी. (स्थानांतरण प्रमाणपत्र) मांगी ताकि वह दूसरी स्कूल में दाखिला ले सके। जनसुनवाई में कृष्ण सुदामा कॉलोनी निवासी नेहल के पिता लोकेश सांवले का कहना है कि प्राचार्य द्वारा मात्र तीन दिन उपस्थिति के बावजूद पूरी 08 हजार 500 फीस जमा करने के बाद ही टी.सी. देने की बात कही गई है। इस पर लोकेश ने कहा कि विद्यालय द्वारा केवल तीन दिन की स्कूल फीस लेकर नेहल सांवले को टीसी उपलब्ध कराई जाए, जिससे पुत्र का शैक्षणिक भविष्य प्रभावित न हो।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!