आदान सामग्री निर्धारित दर पर ही क्रय करे, विक्रेता से पक्का बिल अवश्य लें
📝खरगोन से ब्यूरो चीफ अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
उप संचालक कृषि जिले में 18 जुलाई 2025 तक 216.90 मिमी. वर्षा हो चुकी है। जिले के उप संचालक कृषि श्री एस.एस. राजपूत द्वारा बताया गया है कि जिले में कृषि विभाग के क्षेत्रिय अमले द्वारा सतत् जिले में भ्रमण कर कृषि आदान विक्रेताओं का निरीक्षण किया जा रहा है। बीजो की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु जिले के विभिन्न बीज विक्रेताओ के प्रतिष्ठानो से कुल 383 बीज के नमूने लिये जा कर शासन द्वारा अधिकृत प्रयोगशाला में जॉच हेतु भेजे गये थे। प्रयोगशाला से प्राप्त परिणाम में 250 नमूने मानक एवं 15 अमानक पाये गये, जिनके विरुद्ध लायसेंस निलंबन की कार्यवाही की गई है। विभाग द्वारा किसानो से अपील की जाती है कि उनके द्वारा क्रय की जा रही समस्त आदान सामग्री निर्धारित दर पर ही क्रय करे तथा विक्रेता से पक्का बिल अवश्य ले।