पशु पालन एव डेयरी विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री की महात्वाकांक्षी केपीआई योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न
📝खरगोन, 18 जुलाई 2025। 18 जुलाई को कलेक्टर सभागृह में कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल की अध्यक्षता में पशुपालन एवं डेयरी विभाग कि समीक्षा कि गई। बैठक अंतर्गत मुख्यमंत्री की महात्वाकांक्षी योजना KPI (Key Performance Indicators) अंतर्गत विभागीय योजनाए NAIP (राष्ट्रव्यापी कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम) व KCC (पशु पालन किसान क्रेडिट कार्ड) की प्रगति के संबंध में विभागीय जिले के समस्त अधिकारी/कर्मचारियो कि समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में योजनाओ में प्रगति लाने के लिए समस्त सम्बंधित अधिकारियों को लक्ष्य पूर्ति के लिए आदेशित किया गया। साथ ही विकासखण्ड वार जिस कर्मचारी की कार्य में प्रगति कम है उन्हें कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान सभी विकासखण्ड पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी अपने-अपने विकासखण्ड के समस्त क्षेत्रीय अधिकारियों कि साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित कर कार्य में आ रही समस्याओं का तुरंत निराकरण करे जिससे कि कार्य में संतुष्टि पूर्ण प्रगति आ सके। उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी को जिला नोडल सुश्री पुर्वा मंडलोई (डिप्टी कलेक्टर) के सहयोग से कार्य की समीक्षा करने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में जिला नोडल अधिकारी सुश्री पुर्वा मंडलोई (डिप्टी कलेक्टर), उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी डॉ. जी.एस. सोलंकी, जिला स्तरीय नोडल व वि.ख. के समस्त पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।