खरगोनमध्यप्रदेश

मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने कलेक्ट्रेट में विभागीय कार्यों की समीक्षा की

खरगोन त्रिलोक न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट

मंत्री श्री पटेल ने कलेक्ट्रेट में विभागीय कार्यों की समीक्षा की

 

📝🎯 खरगोन से ब्यूरो चीफ अनिल बिलवे की रिपोर्ट…

खरगोन 17 जुलाई 2025। मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं श्रम विभाग मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने 17 जुलाई को कलेक्टर सभाग्रह में अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री मजरा टोला एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की। साथ ही उन्होंने वन ग्राम अंतर्गत शेष बचे आवासों को पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा आजीविका मिशन अंतर्गत स्व सहायता समूहों को अधिक से अधिक शामिल कर मार्केटिंग प्लेटफार्म तैयार कर उत्पादन का विक्रय बढ़ाने को कहा। साथ ही मंत्री श्री पटेल ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत स्वच्छता के क्षेत्र में नवीन तकनीकी अपनाकर स्वच्छता के लिए एक मॉडल तैयार कर सामाजिक परिवेश में तकीनकी के माध्यम से नई सोच विकसित करने का प्रयास करें। बैठक में सांसद श्री गजेन्द्र सिंह पटेल, विधायक श्री बालकृष्ण पाटीदार, श्री राजकुमार मेव, श्री सचिन बिरला, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनुबाई तंवर, उपाध्यक्ष श्री बापूसिंह परिहार, जिला अध्यक्ष श्रीमती नंदा ब्राम्हाणे, समस्त जनपद अध्यक्ष, जिला पंचायत सीईओ श्री आकाश सिंह, एसडीएम श्री बीएस कलेश, समस्त जनपद सीईओ सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!