खरगोन 15 जुलाई 2025। प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई की कड़ी में 15 जुलाई को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसमें अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, सहायक कलेक्टर श्री जामदार फरहान इरफान एवं संयुक्त कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी ने अन्य अधिकारियों के साथ आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को उनका त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में 72 आवेदक अपनी समस्याएं लेकर आए थे।
इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती राठौर ने जनसुनवाई में नाराजगी जाहिर की गई और अनुपस्थित रहे अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि अब जो भी अधिकारी जनसुनवाई में अनुपस्थित रहेगा उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
जनसुनवाई में भगवानपुरा तहसील के ग्राम पंचायत दामखेड़ा निवासी शैरू पिता ध्यानसिंग ने पंचायत द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि अन्य व्यक्ति के खाते में डालने की शिकायत लेकर आया था। शैरू का कहना था कि प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्र सूची में नाम दर्ज है और पहली किश्त की स्वीकृति भी हो चुकी है, लेकिन पंचायत रोजगार सहायक और सचिव ने गलती से यह राशि शैरू पिता कमल के खाते में भेज दी। एक माह से लगातार शिकायत करने पर भी उन्हें उनकी किश्त की राशि नहीं मिल पाई है। अतः उन्हें आवास योजना की प्रथम किस्त दिलाई जाएं ताकि व अपने अधुरे मकान का निर्माण पूरा कर सके।
खरगोन के शास्त्री नगर निवासी सुधीर कोरेकर अपने पुत्र गौरव कोरेकर का गोविंद गुरुकुल स्कूल बृज विहार टाउनशिप खरगोन द्वारा टीसी नहीं देने की शिकायत लेकर आये थे। सुधीर का कहना था कि पुत्र गौरव पिछले वर्ष यानी 2024 में कक्षा दूसरी में अध्ययन रहा था, जिसकी सालाना फीस जमा कर दी गई थी। लेकिन इस वर्ष पैसों की कमी होने के शासकीय स्कूल में अध्यनरत करवाना चाहता हूं। लेकिन स्कूल द्वारा फीस की मांग कर परेशान कर रहे हैं। विगत डेढ़ माह से परेशान हो रहा हूं मेरे बच्चे का भविष्य खराब हो रहा है। अतः मुझे स्कूल से टीसी दिलाई जाए।
महेश्वर तहसील के ग्राम बाकानेर निवासी मांगीलाल भील पिता मानसिंह ने अपनी कृषि भूमि खसरा नंबर 1 रकबा 10.133 पर अवैध कब्जे की शिकायत करते हुए बताया कि कालू पिता सुखराम, नन्नू पिता सुखराम व मनोज पिता नन्नू द्वारा उनकी 6 एकड़ कुएं वाली जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। मांगीलाल का कहना है कि इस संबंध में कई बार तहसीलदार व जनसुनवाई में शिकायत देने के बावजूद अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। अनावेदकों द्वारा गाली गलौज व जान से मारने की धमकियां भी दी गईं, जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस पर महेश्वर तहसीलदार को आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।
हिमालयन पैकेजिंग इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड मंडीदीप मध्य प्रदेश इंडस्ट्रीज में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम
7 hours ago
जन्माष्टमी पर रायसेन के 700 साल पुराने मंदिर पहुंचे सीएम:महलपुर पाठा के श्री राधाकृष्ण मंदिर में की पूजा; हलधर महोत्सव में हुए शामिल रायसेन
7 hours ago
जिले भर में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस प्रभारी मंत्री प्रतिमा बागरी ने पुलिस परेड मैदान डिंडोरी में आयोजित मुख्य समारोह में किया ध्वजारोहण आन बान शान से लहराया तिरंगा सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ आयोजन डिंडोरी 15 अगस्त 2025
7 hours ago
कलेक्टर नेहा मारव्या ने कलेक्टर कार्यालय में किया ध्वजारोहण डिंडोरी 15 अगस्त 2025
7 hours ago
प्रभारी मंत्री प्रतिमा बागरी ने सांदीपनी शा मॉडल उ मा विद्यालय धनुवासागर में बच्चों के साथ किया मध्न्याह भोजन डिंडोरी 15 अगस्त 2025
7 hours ago
कालिका माता प्रखंड, 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया.
1 day ago
जिला कलेक्टर नेहा मीना ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डीआरपी लाइन परेड ग्राउंड झाबुआ में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली
1 day ago
छपारा नगर के समस्त विद्यालयों एवं प्रतिष्ठानों में सम्मान के साथ फहराया गया तिरंगा
2 days ago
झाबुआ के केशव विद्यापीठ में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव
2 days ago
हर्षोल्लास के साथ मनाएं स्वतंत्रता दिवस – सुश्री निर्मला भूरिया