
*सहायक यंत्री मेदावाला ने लिपिक से की अभद्रता*
*नगर निगम कर्मचारी संघों ने किया प्रदर्शन, अपर आयुक्त महोदय को आयुक्त महोदय के नाम सौंपा ज्ञापन*
🎯 त्रिलोक न्यूज़ चैनल उज्जैन
उज्जैन। नगर नगम उज्जैन के शिल्पज्ञ विभाग में पदस्थ लिपिक श्री शैलू धंधोरिया को नगर निगम के सहायक यंत्री साहिल मेदावाला ने अभद्रता करते हुए श्री धंधोरिया से गाली-गलौच करते हुए कहा कि तू मेरे कमरे में कैसे आ गया। तू आज के बाद मेरे को दिखना मत।
इस पर श्री धंधोरिया ने उनके ओ.एस. सुधीर भारती को घटना से अवगत कराया। इस पर श्री सुधीर भारती साहिल मेदावाला से बात करने के लिये सिंहस्थ प्रकोष्ठ गये। श्री भारती ने उनको समझाना चाहा तो उन्होंने उनके साथ भी अभद्रता की और कहा कि तुम दोनों अभी मेरे कमरे से निकल जाओ और वापस मत आना।
इसी अभद्रता को लेकर नगर निगम के भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध स्वायत्तशासी कर्मचारी संघ, सफाई कामगार संघ एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ द्वारा दिनांक 11.07.2025 को दोपहर 1.30 बजे गेट मीटिंग रखी गई। जिसमें तीनों संघों के संरक्षक श्री रामचंद्र कोरट, डॉ. पवन व्यास, श्री रमेशचंद्र निगम, श्री अजय मेहता, श्री रमेशचंद्र रघुवंशी, श्री मनसुख मेहरवाल, श्री श्री नितिन मुसले, श्री संदीप कलोसिया आदि ने कर्मचारियों को संबोधित किया कि आज शैलू धंधोरिया एवं श्री सुधीर भारती के साथ अभद्रता हुई है, इस प्रकार की पुनरावृत्ति अन्य कर्मचारी से नहीं हो इस हेतु हम सबको संगठित होना होगा। इसके बाद सभी एकत्रित होकर आयुक्त महोदय के नाम का ज्ञापन अपर आयुक्त श्री पुनीत शुक्ला को सौंपा गया।
इसी प्रकार सोमवार 14.07.2025 को भी आंदोलन जारी रहेगा। तीनों संघों के पदाधिकारियों ने समस्त कर्मचारियों से निवेदन किया है कि आप अधिक से अधिक संख्या में दोपहर 1 बजे निगम मुख्यालय गेट पर एकत्रित होकर सोमवार को होने वाले आंदोलन को सफल बनावें।