
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के चक हैबतपुर मे इमाम हुसैन की याद मे उठाया गया ताजिया और किया गया मातम.
जिसमे जिले से व जिले ke बाहर से आयी हुई अंजुमन मे पढ़ा नौहा नमाज़ ईशा के बाद हुई मजलिस जिसमे मौलाना हुसैन ने इमाम हुसैन के जीवन पे रोशनी डाली..
और मजलिस का आगाज़ शुरू किया हाफ़िज़ खान साहब ने साथ मे सय्यद मोहम्मद यासीन से किया
इसके बाद जिले के बाहर से आये अंजुमन कौशम्बी से नौहा पढ़ा
नौहा पढ़ेंने वाले अंजुमन दौलतपुर हैबतपुर. प्रतापगढ़ काज़ीपुर मंडवा से आई अंजुमन ने नौहा पढ़ के लोगों को इमाम हुसैन के कर्बला की याद दिलाई
जिसके इंतेज़ामगार. सत्तार अली जाकिर अली साकिर साबिर अहमद नेता जी नबी अहमद दादा सय्यद अफसर अली व अन्य लोग मौजूद थे..