ताज़ा ख़बरें

*निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें किया निगम कार्यालय के विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण विभागों की स्थिति देख,नाराजगी व्यक्त की उपायुक्त को दिए निर्देश*

कटनी

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

 

कटनी निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें नगर पालिक निगम  कार्यालय परिसर के विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण कर नाराजगी व्यक्त की । श्री पाठक नें निगम के उपायुक्त श्री गुप्ता एवं प्र. कार्य.यंत्री श्री मिश्रा से नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि,कर्मचारी हमारे निगम परिवार का हिस्सा है कार्यालयीन कार्य को संपादित करनें में इनका महत्वपूर्ण योगदान है,इनकी सुविधाओं का ध्यान रखना भी हमारा दायित्व है । इस प्रकार की लापरवाही से कार्यक्षमता पर सवालिया निशान लगता है, खासकर जब निगम शहर के विकास और निर्माण कार्यों का दावा करता है ।

 

श्री पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि,बारिश के मौसम में नगर निगम कार्यालय के विभिन्न विभागें की छतों से पानी टपकना ,दीवारों पर जगह-जगह सीलन आना एक गंभीर समस्या है इससे विभागों में कार्य कर रहे कर्मचारियों को काफी असुविधा का सामना करना पडता है ,खासकर यदि इससे महत्वपूर्ण रिकॉर्ड भीग रहे हों,इससे न केवल काम करने की स्थिति खराब होती है, बल्कि महत्वपूर्ण दस्तावेज भी भीग कर खराब हो सकते हैं। एसी स्थिति अपने दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही का सूचक है खराब रखरखाव वाले भवनों में. बारिश के पानी से न केवल कार्यालय का काम बाधित होता है, बल्कि महत्वपूर्ण दस्तावेज, जैसे कि रिकॉर्ड, पत्रावलियां, और अन्य महत्वपूर्ण कागजात भी क्षतिग्रस्त हो सकते हैं। श्री पाठक नें संबंधितों से इस समस्या को तत्काल ठीक कराने के निर्देश प्रदान किए है साथ ही समय समय पर भवनों के रख रखाव पर विशेष रुप से ध्यान देने की बात कही ।

 

निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें निरीक्षण के दौरान परिसर में सफाई व्यवस्था में भी कमी देखी श्री पाठक नें संबंधित को निदेर्शित करते हुए दोनो पाली में कार्यालय परिसर में सफाई कराने के साथ ही कीटनाशक दवाईयों का छिडकाव कराने के निर्देश दिए है ताकि,बारिश के मौसम में मच्छर आदि न हो इससे कर्मचारियों एव निगम में आने वाले आम नागरिको को किसी प्रकार की स्वास्थ्य से संबंधित समस्या न हो ।

इस दौरान जिला योजना समिति के सदस्य श्री शशिकांत तिवारी,पार्षद श्री ओमप्रकाश बल्ली सोनी निगम के उपायुक्त श्री शैलेश गुप्ता, श्री सुधीर मिश्रा प्र.कार्य.यंत्री,श्री पूरन सोंधिया,श्री पारसनाथ प्रजापति सहित विभागीय कमचारियों की उपस्थिति रही ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!