
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
*कटनी*- शुक्रवार 11 जुलाई की देर रात लगभग 10:30 बजे कुठला थाना क्षेत्र के अमराडार मोड के समीप एक ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद डाला। हादसे में तीनों बाइक सवार युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक ट्रक को घटनास्थल पर ही छोड़कर रफू चक्कर हो गया।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कुठला थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्र ने बताया कि ट्रक क्रमांक एमपी 21 एच 1596 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक क्रमांक एमपी 35 एमजी 3106 में सवार तीनों युवकों को कुचल दिया। हादसे में तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक तीनों युवक रोहनिया शाहनगर निवासी थे जो कि कटनी से अपने घर की ओर जा रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही कुठला पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और तत्काल मृतकों को अस्पताल भिजवाया गया। ट्रक को जप्त कर ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।
काटनो से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट