प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत पात्र हितग्राहियों का गृह-प्रवेश एवं स्वीकृति पत्र प्रदान किए
📝 खरगोन – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में 11 जुलाई को इन्दौर में स्थित ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित ‘‘मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव‘‘ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नगरपालिका परिषद खरगोन कार्यालय भवन मं स्थित सभाकक्ष में किया गया। कार्यक्रम में शासन के निर्देशानुसार खरगोन शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 1.0 अंतर्गत पात्र हितग्राहियों का आवासों में गृह-प्रवेश एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 अंतर्गत नवीन स्वीकृत आवासों के पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती छाया अरूण जोशी एवं उपाध्यक्ष श्री भोलू कर्मा द्वारा प्रदान किए गए। कार्यक्रम में पार्षदगण सर्वश्री जगन्नाथ सांवले, श्री संतोष वर्मा, श्रीमती बेबीबाई मण्डलोई, श्री वल्लभ महाजन, पार्षद प्रतिनिधि श्री सुमित चंदेल, श्री दिनेश पाटीदार एवं संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।