
*महाकाल सवारी मार्ग पर किया जाएगा प्रवेश द्वार का का निर्माण*
*भवनों पर होगा एक जैसा रंग*
🎇 त्रिलोक न्यूज चैनल
उज्जैन
महाकाल सवारी मार्ग हेरिटेज स्ट्रीट विकास योजना की महापौर श्री मुकेश टटवाल की उपस्थिति में स्मार्ट सिटी कार्यालय पर आयोजित की गई समीक्षा बैठक में महाकाल सवारी मार्ग में आने वाले समय में हेरिटेज स्ट्रीट विकास कार्य योजना अंतर्गत होने वाले कार्यों को प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।
सवारी मार्ग हेरीटेज स्टेट विकास योजना के अंतर्गत मास्टर प्लान 2035 के अनुसार अनुमानित लागत रुपए 83.78 करोड़ से सड़कों का चौड़ीकरण, भूमिगत सर्विस (पानी, सिविल, नाली, बिजली सहित) पैदल यात्रियों के लिए अनुकूल सड़क, पैदल मार्गों का पूर्ण निर्माण, रामघाट तथा महाकाल चौराहे पर सवारी द्वार एवं रामघाट पर पूजा स्थल का निर्माण, मार्ग में ऐतिहासिक धार्मिक स्मारकों संरचनाओं में सुधार, सड़क किनारे दुकानों और संपत्तियों का समरूप, महाकाल सवारी की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाली मूर्तियां, स्मार्ट एलइडी लाइट के साथ हेरिटेज स्टाइल में बैठने की व्यवस्था के साथ सड़कों का निर्माण, रेलिंग एवं पार्किंग व्यवस्था, फ्रेश रूम, सूचना बोर्ड, मार्ग संकेतक, पीए सिस्टम एवं निगरानी प्रणाली के साथ ही परियोजना क्षेत्र में अन्य निर्माण के लिए विनियामक दिशा निर्देश की सुविधा महाकाल सवारी मार्ग में होगी।
महापौर टटवाल द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि महाकाल सवारी मार्ग विकास योजना के अंतर्गत जो कार्य योजना बनाई गई उसपर शीघ्र ही शासन से स्वीकृति प्राप्त की जाए, योजना में सवारी मार्ग के भवनों के एक रंग में होने, दुकानें के बोर्ड एक समान हो, मार्ग पर वृद्ध एवं दिव्यागजन हेतु स्थान का निर्धारण सहित अन्य आवश्यक बातों को सम्मिलित करने हेतु कहा गया।
बैठक में एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी, श्री सत्यनारायण चैहान, श्री कैलाश प्रजापत, श्री प्रकाश शर्मा, श्री रजत मेहता, अपर आयुक्त स्मार्ट सिटी सीईओ श्री संदीप शिवा, श्री संजय साखियां, कार्यपालन यंत्री श्री साहिल मैदावाला एवं श्री पलाश शर्मा आदि मौजूद रहे।