उज्जैनमध्यप्रदेश

*हरीओम तौल कांटे से कानीपुरा मार्ग तक सड़क पर किए गए अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण को निगम ने हटाया

*हरीओम तौल कांटे से कानीपुरा मार्ग तक सड़क पर किए गए अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण को निगम ने हटाया*

 

त्रिलोक न्यूज चैनल

उज्जैन

 

जोन क्रमांक 02 अंतर्गत हरिओम तोल कांटे से लेकर कानीपुर रोड मुख्य मार्ग के दोनों तरफ भवन स्वामियों द्वारा रोड तक अतिक्रमण करते हुए अस्थाई रूप से सड़क में ओटले का निर्माण एवं टीन शेड लगाकर अतिक्रमण कर लिया गया था जिससे आवागमन भी अवरुद्ध हो रहा था और रोड भी सकरा हो गया था निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देश के क्रम में कार्यपालन यंत्री श्री जगदीश मालवीय, सहायक यंत्री श्री राजकुमार राठौर, भवन निरीक्षक श्री आनंद परमार एवं नगर निगम रिमूवल गैंग द्वारा पोकलेन के माध्यम से अवैध निर्माण को हटाने की कार्यवाही की गई।

नगर निगम के सहायक यंत्री श्री राजकुमार राठौर द्वारा बताया गया कि हरिओम तोल कांटे से लेकर कनीपुरा रोड आंजना अस्पताल तक लगभग 24 मी रोड है रोड के दोनों तरफ 80 से अधिक मकान आते हैं जिनमें लगभग सभी भवन स्वामियों के द्वारा अपने मकान के बाहर मुख्य सड़क का व्यावसायिक रूप से उपयोग करते हुए दुकानों का निर्माण किया गया जिससे उक्त मार्ग छोटा हो गया एवं यातायात भी प्रभावित होता था जिसके क्रम में कार्यवाही करते हुए अवैध अतिक्रमण हटाया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!