
पताही : इन दिनों पदुमकेर पंचायत वार्ड नंबर 4 में नलों में पानी सूखने से वंहा के ग्रामीण लोग काफी परेशान है। हर नल और चापाकल पूरी तरह से सुख गए है। पानी के लिए लोगो को बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है । एक नल में थोड़ा थोड़ा पानी आ रहा है वंहा पर बहुत ज्यादा भीड़ पानी के लिए दिखाई दे रही है । कुछ ग्रामीण लोगो ने बताया है गांव में पानी की समस्या बहुत ज्यादा है लोग पानी के बून्द बून्द के लिए तरस रहे है । एक नल में थोड़ा थोड़ा पानी आ रहा है लोग थोड़ा थोड़ा पानी जमा कर के घर ले जा रहे है पानी पीने के लिए और जीने के लिए। ग्रामीणों ने ये बी बताया की न खाना बनाने के लिए पानी मिल रहा है न ही नहाने के लिए पानी मिल रहा है । ग्रामीणों ने ये बी बताया की नल जल योजना बी बन्द है जिसके कारण पानी नही आ रहा है । ग्रामीण लोगो ने सरकार से आग्रह किया है की पानी की जो दिक्कत है उसको देखा जाय और पानी गांव में उपलब्ध कराया जाय ताकि ग्रामीण लोगो को पानी की दिक्कत न हो।