
*किशोर नगर रहवासी संघ का आयोजन*
*श्री गुरुपूर्णिमा के उपलक्ष्य में 6 जुलाई को निकलेगी श्री दादाजी की पावन निशान यात्रा*
खंडवा। किशोर नगर रहवासी संघ के सयुंक्त तत्वावधान एवं श्री मनोकामनेश्वर हनुमान मंदिर पुजारी पं मनोज उपाध्याय के सानिध्य में श्री गुरुपूर्णिमा उत्सव के उपलक्ष्य में श्री धुनीवाले दादाजी की भव्य निशान यात्रा किशोर नगर स्थित श्री मनोकामनेश्वर हनुमान मंदिर से रविवार 6 जुलाई को प्रातः 6 बजें निकाली जायेगी। यह जानकारी देते हुए संघ अध्यक्ष प्रेमनारायण तिवारी एवं प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि किशोर नगर रहवासी संघ वर्षों से धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजनों में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए समाज में भक्ति, एकता और सेवा का दीप प्रज्वलित करता आ रहा है। ताकि सभी श्रद्धालुजनों को एक साथ जोड़कर गुरु भक्ति की अनुभूति कराई जा सके। इस वर्ष भी संघ द्वारा यह पावन प्रयास किया गया है। किशोर नगर रहवासी संघ, श्री मनोकामनेश्वर हनुमान मंदिर प्रबंधन समिति, श्री मनोकामनेश्वर हनुमान मंदिर मातृशक्ति समिति, सुभाष नगर मातृशक्ति समिति एवं श्री सिध्देश्वर गणेश मंदिर मातृशक्ति समिति सहित समस्त क्षेत्र मातृशक्ति समिति पदाधिकारियों, सदस्यों ने आप सभी भक्तजनों से विनम्र आग्रह किया है कि इस पावन यात्रा में सपरिवार सहभागी होकर श्री दादाजी की कृपा के भागी बनें। श्री मनोकामनेश्वर मातृशक्ति समिति अध्यक्ष निशा दुबे ने पारंपरिक वेशभूषा में ही यात्रा में सम्मिलित होने का आव्हान किया है।