
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने खालवा ब्लॉक के ग्रामों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा
खण्डवा 3 जुलाई, 2025 – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने गुरुवार को विकासखण्ड खालवा के ग्रामों का दौरा कर वहां स्थित स्वास्थ्य संस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। डॉ. जुगतावत ने इस दौरान दूरस्थ वनग्राम गोलखेड़ा, रोशनी, मेहलू, इमलीढ़ाना, लंगोटी, पटाजन, आवलिया और फेफरी सरकार में अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य कर्मियों से गर्भवती महिलाओं के पंजीयन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने ग्राम आवलिया में ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड पंजीयन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बी.एम.ओ. डॉ.शैलेन्द्र कटारिया को धरती आबा अभियान के तहत सभी के आयुष्मान कार्ड बनवाने, गर्भवती महिलाओं का समय पर पंजीयन एवं टीकाकरण कराने के निर्देश दिए।